Gopalganj News : भोरे में मूर्ति विसर्जन करने गये पांच युवक नदी में डूबे, चार को निकाला गया, एक की गयी जान

Gopalganj News : भोरे थाना क्षेत्र के महरादेऊर में स्थित सोना नदी में विसर्जन करने गये पांच युवक डूब गये. इसमें से स्थानीय लोगों ने चार को सुरक्षित निकाल लिया. वहीं एक युवक की डूबने से की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:08 PM
an image

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के महरादेऊर में स्थित सोना नदी में विसर्जन करने गये पांच युवक डूब गये. इसमें से स्थानीय लोगों ने चार को सुरक्षित निकाल लिया. वहीं एक युवक की डूबने से की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीण उसे लेकर भोरे के एक निजी क्लिनिक पर ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में भोरे थानध्यक्ष, बीडीओ और सीओ भी पहुंच गये, लेकिन परिजन शव को लेकर अपने घर चले गये. मृत युवक की पहचान डूमर नरेंद्र गांव के रवींद्र भगत के 22 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसएचओ संदीप कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और सीओ अनुभव राय, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र मांझी पूर्व मुखिया बहादुर गोंड डूमर नरेंद्र पहुंचकर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि महरादेऊर बाजार में दुर्गा पूजा की गयी थी. सोमवार को प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था. पुलिस की सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा था. महरादेउर से होकर गुजरने वाली सोना नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए कुछ युवक उतरे थे. पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण पांच युवक उसमें डूबने लगे. आसपास के ग्रामीणों ने चार को तो निकाल लिया, लेकिन पांचवां उसी में डूबा रह गया. लगभग 45 मिनट के बाद उसे बाहर निकाला गया. उसे ग्रामीण भोरे के एक निजी क्लीनिक पर लेकर गये. यहां से अस्पताल में भेज दिया गया. लेकिन परिजन मृत युवक को लेकर अपने घर चले गये. समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version