Gopalganj News : 500 बेडों का मॉडल सदर अस्पताल जल्द होगा चालू, बढ़ेगी सहूलियत

Gopalganj News : नववर्ष पर जिलावासियों को मॉडल सदर अस्पताल में नये भवन की सौगात मिलेगी. 500 बेडों के इस अस्पताल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:00 PM

गोपालगंज. नववर्ष पर जिलावासियों को मॉडल सदर अस्पताल में नये भवन की सौगात मिलेगी. 500 बेडों के इस अस्पताल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ेंगी. पहले फेज के बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो चुका है. फिनिशिंग का काम पूरा होने के बाद मार्च में चालू होगा.

34 करोड़ 75 लाख है लागत

बिहार सरकार ने 34 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि खर्च की है. बीएमएस आइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड) की ओर से दिसंबर-2023 से भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया गया. सदर अस्पताल प्रशासन के अनुसार आपातकालीन (इमरजेंसी) और प्रसव वार्ड (लेबर विभाग) एक ही बिल्डिंग में होगी. मरीजों की सहूलियत के लिए लिफ्ट लगाये जा रहे हैं. साथ ही बेहतर पार्क और वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी. दूसरे फेज में जेनरल वार्ड बनेगा, जिसमें 100 बेड होंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सभी बेड और इन्फ्रास्ट्रक्चर बन रहा है.

बनाया गया है सर्विस ब्लॉक

सदर अस्पताल के प्रबंधक जान मोहम्मद ने बताया कि फर्स्ट फेज में जेनरल हॉस्पिटल बना है, जो जी-प्लस थ्री है. वहीं इसके साथ सर्विस ब्लॉक भी बनाया गया. वहीं सेकेंड फेज में एमसीएच बिल्डिंग बनेगी, जो जी-प्लस फोर होगा. थर्ड फेज में 100 बेड का जेनरल वार्ड और डॉक्टर के दो रेसिडेंस बनाने का काम चालू हो गया है, जो जी-प्लस थ्री होगा. डॉक्टर और कर्मियों को ड्यूटी के बाद अस्पताल में ही रहना पड़ेगा. सुरक्षा गार्ड के लिए भी अलग चेंबर और क्वार्टर बनेगा.

पुराने इमरजेंसी वार्ड से मिलेगा छुटकारा

सदर अस्पताल के पुराने इमरजेंसी वार्ड से छुटकारा मिलेगी. अस्पताल शुरू होने के बाद से दो बार इमरजेंसी वार्ड का भवन बदला जा चुका. तत्कालीन डीएम पंकज कुमार ने पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत कराकर वर्ष 2014 में इमरजेंसी वार्ड को पुराने भवन में शिफ्ट करा दिया. इमरजेंसी वार्ड का भवन हल्की बारिश में ही नाले के पानी से लबालब हो जाता है. ऐसे में अब नया भवन बनने के बाद बिल्डिंग की परेशानी दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version