Gopalganj News : हथुआ में शांतिपूर्ण माहौल में 53.62 प्रतिशत हुई वोटिंग, सुरक्षाकर्मी रहे मुस्तैद

Gopalganj News : हथुआ प्रखंड में रविवार को 14 पैक्स में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो गया. सभी बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:22 PM

हथुआ. हथुआ प्रखंड में रविवार को 14 पैक्स में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो गया. सभी बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. शांतिपूर्ण मतदान हो इसको लेकर सेक्टर व जोनल दंडाधिकारी सहित गश्ती दलों के दंडाधिकारी बूथों के निगरानी में लगे रहे. सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन,एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार, थानाध्यक्ष बालेश्वर राय आदि चुनाव की मॉनीटरिंग में लगे रहे. पदाधिकारियों की टीम ने सभी बूथों का जायजा लिया. चुनाव समाप्त होने के बाद डा राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर मतपेटिका तथा अन्य चुनाव सामग्री चुनाव कर्मियों द्वारा जमा किये गये. यहां शांतिपूर्ण माहाैल में 53.62 प्रतिशत वोटिंग हुई.

वोटरों में दिखा उत्साह, बढ़-चढ़ कर किया मतदान

इस बार पैक्स चुनाव में भी वोटरों में काफी उत्साह दिखा. वोटरों ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया. अहले सुबह से ही बूथों पर लंबी लाइन लगने लगी. सारा काम छोड़ कर लोग पहले मतदान करने पहुंच गये. बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता भी पीछे नहीं रहे. सब लोगों ने जोश एवं उत्साह के साथ मतदान किया. इस बार पैक्स चुनाव में मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा. जिस तरह से महिला बूथों पर पहुंची, उससे ऐसा लग रहा था कि सहकारिता के चुनाव में भी लोगों का उत्साह अब दिखने लगा है. ऐसा ही नजारा हथुआ के कई मतदान केंद्रों पर दिखा. पर्दानशी महिलाओं के साथ साथ घुंघट की ओट में महिलाओं ने वोट की चोट की. रेपुरा उच्च विद्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्र पर पर्दानशीं महिलाओं ने जमकर वोटिंग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version