गोपालगंज. प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. सभी प्रखंड नोडल पदाधिकारी से प्रखंड द्वारा कुल पैक्स एवं जिन पैक्स में चुनाव कराये जाने हैं, कुल कितने मतदान केंद्र हैं, मतदान केंद्रों के लिए कुल कितने भवन निर्धारित हैं एवं प्रारूप मतदाता सूची आदि की तैयारी का विस्तृत जानकारी लेते हुए उनके द्वारा बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची सभी प्रखंड कार्यालय संबंधित पैक्स में नौ अक्तूबर से प्रकाशित कर दी जाये. आयोग के निर्देशानुसार 22 अक्तूबर तक प्रारूप मतदाता सूची में दावा- आपत्ति प्राप्त करना है और इसकी अंतिम प्रकाशन तिथि 25 अक्तूबर निश्चित है. जिसे सभी बीडीओ, बीसीओ ध्यान रखते हुए ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उनके द्वारा सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित बीसीओ से मतदाता सूची प्राप्त कर पूर्व के मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर लें. साथ ही मत पेटिका की सर्विसिंग करा कर निर्धारित मानक के अनुसार मत पेटिका तैयार कर लें. डीसीओ गेनधारी पासवान को निर्देश दिया गया कि उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय से समन्वय स्थापित कर कोषांग का गठन करना सुनिश्चित करें. विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी कोषांग के लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची अनुमोदनार्थ उपलब्ध कराएं. जिले में पैक्स निर्वाचन के लिए लगभग 600 मतदान केंद्र बनाये जाने हैं. बगैर डीएम की अनुमति लिये मुख्याल छोड़ने पर रोक प्रभारी डीएम के निर्देशानुसार एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार द्वारा सभी नोडल पदाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिना विशेष कारण एवं डीएम की अनुमति के कोई भी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. विशेष परिस्थिति के लिए डीएम की अनुमति के पश्चात ही छुट्टी स्वीकृत की जायेगी. डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सदर एवं हथुआ एसडीओ को पूर्व के मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराये एवं भविष्य में अतिरिक्त मतदान केंद्रों अथवा बदलाव की स्थिति में एसडीओ को मतदान केंद्र के बारे में कारण सहित सूचित करें . प्रारूप मतदाता सूची संबंधित बीडीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स चुनाव संबंधी प्रत्येक दिन की प्रगति से प्रभारी डीएम को अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह कर्मिक कोषांग पदाधिकारी संजीव कुमार, हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, जिला सूचना एवं डीपीआरओ मंकेश्वर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता वैजयंती कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार व सभी नोडल पदाधिकारी सह बीडीओ एवं सभी बीसीओ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है