Gopalganj News : डेंगू के सात और संदिग्ध मरीज मिले, तीन को किया गया रेफर, नये इलाकों में फैल रहा लार्वा

Gopalganj News : डेंगू का लार्वा लगातार पनप रहा है और नये इलाकों में तेजी से फैल रहा है. डेंगू के संदिग्ध सात नये मरीज मिले हैं. इनमें भोरे इलाके के रहनेवाले तीन मरीजों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:57 PM

गोपालगंज. डेंगू का लार्वा लगातार पनप रहा है और नये इलाकों में तेजी से फैल रहा है. डेंगू के संदिग्ध सात नये मरीज मिले हैं. इनमें भोरे इलाके के रहनेवाले तीन मरीजों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. जिला मुख्यालय में भी तीन मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज मीरगंज से रेफर किया गया है. वहीं डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 39 बेडों का अस्पताल बनाया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि आधिकारिक रूप से दो लोगों में डेंगू का लक्षण मिले हैं, इनका एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. उन्होंने कहा कि भोरे थाना परिसर में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जहां-जहां डेंगू के मरीज पाये जायेंगे, वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉगिंग करायी जायेगी. उन्होंने लोगों से भी डेंगू को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. भोरे संवाददाता के अनुसार भोरे में डेंगू काफी तेजी से पांव पसार रहा है. फॉगिंग के बाद भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को हुई जांच में डेंगू के तीन संदिग्ध पाये गये. तीनों को गोपालगंज रेफर कर दिया गया. तीन मरीज मिलने के बाद अब भोरे में मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है. इससे पहले तीन और मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी, जबकि भोरे थाने के सात पुलिसकर्मियों को डेंगू ग्रसित बताया गया था. हालांकि एलाइजा जांच की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. वहीं दूसरी तरफ निजी क्लीनिक भी ऐसे मरीजों से भरे पड़े हैं. वहीं रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिशु कुमार ने बताया कि तीन मरीजों की एनएस 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, जिन्हें गोपालगंज रेफर किया गया है. भोरे में डेंगू के मच्छर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसका नतीजा है कि अभी तक कुल 13 संदिग्ध मरीज पाये गये हैं. इसमें भोरे थाने के साथ लोग हैं. पूरा मामला सामने आने के बाद मंत्री सुनील कुमार की पहल पर फॉगिंग का कार्य शुरू कराया गया. लेकिन उसके बाद भी मरीज के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि इससे पहले जिन मरीजों की एनएस 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. उनकी एलिजा रिपोर्ट अब तक नहीं आ पायी है. सोमवार को मिले डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज डेंगू की खबर प्रकाशित होने के बाद भोरे रेफरल अस्पताल में जांच की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी. सोमवार को अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जांच की गयी, जिसमें तीन लोगों की एनएस 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, उनमें भोरे की माया देवी, उमेश कुमार और राम प्रसाद भगत शामिल हैं. इन तीनों को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर किया गया है. मालूम हो कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है. इस संबंध में अस्पताल के डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि डेंगू का इलाज उसका बचाव है. अगर आप अपने घरों के आसपास पानी को जमा नहीं होने देंगे, गंदगी नहीं रहने दे, तो डेंगू के मच्छर नहीं बन पायेंगे. अगर डेंगू की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, तो पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में उसका इलाज है. उन्होंने कहा कि आम लोग अपने घरों के आसपास ध्यान दें कि पानी जमा नहीं हो, कूलर में अगर पानी रखा है तो उसे समय-समय पर बदलते रहे या खाली कर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version