Gopalganj News : जुड़वा बहनों की हत्या में थावे थाने में सात नामजद, तीन महिलाओं को भेजा गया जेल

Gopalganj News : थावे थाने के जगदीशपुर गांव में जुड़वा बहनों की गला दबाकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. थावे पुलिस ने दोनों छात्राओं की हत्या में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें तीन महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:20 PM

थावे. थावे थाने के जगदीशपुर गांव में जुड़वा बहनों की गला दबाकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. थावे पुलिस ने दोनों छात्राओं की हत्या में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें तीन महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं फरार अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है.

परिजनों को न्याय मिलने की जगी उम्मीद

पुलिस ने अभियुक्तों के सगे-संबंधी और उनके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की. पुलिस की कार्रवाई से परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. पुलिस के अनुसार सोमवार को हुई दोनों जुड़वा बहनों ऋद्धि और रितिका कुमारी की हत्या के मामले में उनकी मां पुष्पा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सरसों के खेत में छिपा दिया था दोनों बच्चियों को

पुष्पा देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी दोनों बेटियां सोमवार को तीन बजे मठ गौतम प्राथमिक विद्यालय से पढ़कर पैदल अपने घर आ रही थी. उसी दौरान गांव के ही पट्टीदार मुनीलाल सिंह और पवन कुमार ने एक साजिश के तहत दोनों जुड़वा बेटियां को रास्ते में अगवा कर लिया. इसके बाद दोनों बेटियों को सरसों के खेत में छुपा दिया, जहां पर पहले से पिंटू सिंह मौजूद थे. इसके बाद मुनीलाल सिंह ने फोन से प्रियंका देवी, आरती देवी, सुदामा देवी और मालती देवी को बुलाकर दोनों बेटियों के मुंह में मिट्टी ठूस कर निर्मम ढंग से हत्या कर दी. चिल्लाने पर गांव के लोग वहां आये, तो सभी अभियुक्त सरसों के खेत से भाग गये. यह भी आरोप लगाया है कि सभी अभियुक्तों ने जान-बूझकर पूर्व की दुश्मनी के कारण दोनों बेटियां की निर्दयता पूर्वक जान से मारकर हत्या कर दी.

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

पुष्पा देवी ने थाने अपने दोनों जुड़वा बेटियां की हत्या को लेकर मुनीलाल सिंह, पवन कुमार, पिंटू सिंह, प्रियंका देवी, आरती देवी, सुदामा देवी, और मालती देवी सहित सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रियंका देवी, सुदामा देवी और मालती देवी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version