Gopalganj News : यूपी के कारोबारी के मुंशी से लूट में लाइनर समेत सात लुटेरे गिरफ्तार

Gopalganj News : यूपी के हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के कारोबारी के मुंशी से सासामुसा दाहा पुल के पास हुए लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कांड के लाइनर, षड्यंत्रकर्ता समेत सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें चार सीवान के अपराधी भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:25 PM

गोपालगंज. यूपी के हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के कारोबारी के मुंशी से सासामुसा दाहा पुल के पास हुए लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कांड के लाइनर, षड्यंत्रकर्ता समेत सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें चार सीवान के अपराधी भी शामिल हैं. पुलिस ने लूटकांड का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने घटना के बाद मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की थी. जांच के बाद कांड की जांच के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.

पोखरभिंडा के पिंटू ने बनायी थी प्लानिंग

कुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में कार्रवाई शुरू की. बाद में पता चला कि पोखरभिंडा गांव के पिंटू कुमार चौरसिया ने लूट की प्लांनिंग बना ली, जबकि बेदुआ के प्रेम चौरसिया उर्फ मोनू व मिश्रौली के धर्मेंद्र बीन लाइनर बन कर काम करने लगे. तीनों ने प्लानिंग कर सीवान के लुटेरों को बुलाकर कांड को अंजाम दिलाया. पुलिस ने मानवीय व तकनीकी इनपुट के आधार पर उक्त कांड के लाइनर तथा डकैती करने वाले कुचायकोट थाने के पोखरभिंडा गांव के सुरेंद्र चौरसिया के पुत्र पिंटू कुमार चौरसिया, बेदुआ गांव के स्व हरेंद्र चौरसिया के पुत्र प्रेम चौरसिया उर्फ मोनू चौरसिया तथा सासामुसा मिश्रौली गांव के सुरेश बीन के पुत्र धर्मेंद्र बीन तथा सीवान थाने के मुफस्सिल थाने के हसनपुरवा गांव के स्व० नथुनी राम के पुत्र उमाशंकर राम उर्फ उमा राम, टरवां गांव के शेख मुजिब्बुल हक के पुत्र मोनू मियां उर्फ सद्दाम हुसैन, उसी गांव के संजय कुमार के पुत्र शंभू कुमार, छोटपुर गांव के जितेंद्र यादव के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से घटना में प्रयुक्त 02 बाइक, 80 हजार रुपये (लूटा हुआ), लूट वाला आधार कार्ड, 02 देसी पिस्ताैल एवं 02 कारतूस बरामद किया गया.

सासामुसा से सरेआम हुई थी 4.40 लाख की लूट

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के दाहापुल के समीप पांडेय बिल्डिंग मटेरियल के पास से मोटरसाइकिल सवार 06 अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर यूपी के कुशीनगर के हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के म. क एंटरप्राइजेस के मुंशी व नैनुपहरू गांव के भगवान साह के पुत्र प्रदीप जायसवाल से 4.40 लाख रुपये व बाइक को लूट लिया. वह जिले के कारोबारियों से बकाया राशि को वसूल कर लौट रहे थे. पीड़ित की तहरीर पर कुचायकोट थाना कांड सं0-508/2024 दिनांक 28 नवंबर धारा 310 (2) बीएनएस दर्ज कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version