गोपालगंज. गोपालगंज शहर के सरेया मुहल्ले की वार्ड संख्या एक में बुधवार की देर रात एक युवक ने अपने कमरे में सुसाइड कर ली है. गले में फंदा डालकर पंखा से सुसाइड किये जाने की बात सामने आयी है. मृत युवक की पहचान विशाल कुमार के रूप में की गयी है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के रसड़ा गांव के निवासी मुन्ना कुमार का पुत्र था.
एफएसएल टीम ने की जांच
गुरुवार की सुबह में घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी और मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम के साथ परिजनों को बुला लिया. परिजनों की मौजूदगी में मकान का दरवाजा खोला गया, जिसमें युवक पंखा से लटका हुआ था और उसके दोनों पैर चौकी पर सटे हुए थे. पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद वीडियोग्राफी करायी, उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सुसाइड करने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मृतक के कमरे से फंदा व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है.
मृतक की नहीं थी किसी से दुश्मनी
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि जिस तरह से युवक ने आत्महत्या की थी, उसे खिड़की से देखकर लोगों ने हत्या कर फंदा पर लटकाने की साजिश समझा और इस मामले की जांच कराने की मांग की. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान, पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने मौके पर जांच करने के बाद स्पष्ट कर दिया कि मामला सुसाइड का ही है, फिर भी कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा. परिजनों के अनुसार मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
अंदर से लॉक था दरवाजा
नगर थाने की पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुला लिया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच की. जांच के दौरान एक-एक बिंदु पर पड़ताल की गयी और सीसीटीवी कैमरे को देखा गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार फुटेज में दिख रहा है कि रात के आठ बजे के बाद युवक के अलावा दूसरा कोई कमरा में नहीं जा सका. अंदर से दरवाजा लॉक था, लिहाजा पुलिस ने सुसाइड किये जाने की बात कही है.
जंगलिया में करता था काम
परिजनों के अनुसार विशाल कुमार नगर थाने के जंगलिया मोड़ के पास एक दुपट्टा हाउस में सेल्समैन का काम करता था. जिस दिन खुदकुशी की, उस दिन दुकान पर नहीं गया और परिजनों को बताया कि उसने छुट्टी ली है. मृतक की बहन ने बताया कि विशाल की बड़ी मां का निधन हुआ था, इसलिए उसके साथ रहनेवाले परिवार के अन्य सदस्य गुरुवार को होनेवाले दशकर्म में शामिल होने के लिए बलिया चले गये थे. सुसाइड करने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है