गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के पास बुधवार की शाम एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक बाइक सवार युवक की माैत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बरदाहा गांव के निवासी सुदामा यादव के पुत्र ओम प्रकाश यादव के रूप में की गयी. वहीं घायल किसान जादोपुर थाना क्षेत्र के निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र मुन्ना यादव है. हादसा होने के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-27 को जाम कर दिया और आगजनी करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि बाइक सवार घर की तरफ से जिला मुख्यालय में आ रहे थे. कोन्हवा मोड़ के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इसमें एक किसान की मौत घटनास्थल पर हो गयी. एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर कराया शांत वहीं, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने कोन्हवा के पास सड़क पर शव रखकर आगजनी शुरू कर दी और एनएच-27 को जाम कर दिया. अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष के अलावा सदर एसडीपीओ प्रांजल पहुंचे. एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. एसडीपीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार मुआवजे की राशि दिलायी जायेगी. वहीं, सड़क जाम और आगजनी की वजह से एनएच-27 पर वाहनों का परिचालन देर शाम तक बाधित रहा. करीब डेढ़ घंटे बाद वाहनों का परिचालन चालू हुआ. पुलिस का कहना है कि इस मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है