Gopalganj News : पंचदेवरी में गोदाम में लगी आग से दम घुटने से महिला की गयी जान, 50 लाख से अधिक की संपत्ति जली
Gopalganj News : प्रखंड के तिवारी टोला चक्रपान में मंगलवार की देर शाम एक व्यवसायी के गोदाम में अचानक आग लग गयी. इस दौरान दम घुटने से जहां एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी, वहीं 50 लाख से अधिक की संपत्ति भी जलकर राख हो गयी.
पंचदेवरी. प्रखंड के तिवारी टोला चक्रपान में मंगलवार की देर शाम एक व्यवसायी के गोदाम में अचानक आग लग गयी. इस दौरान दम घुटने से जहां एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी, वहीं 50 लाख से अधिक की संपत्ति भी जलकर राख हो गयी. दमकल व ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शाॅर्ट-सर्किट से आग लगने की सूचना है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना रहा.
तीसरी मंजिल पर घिर गये थे परिवार के कई लोग
तिवारी टोला चक्रपान गांव निवासी श्याम सुंदर वर्णवाल क्षेत्र के बड़े व्यवसायी हैं. पंचदेवरी बाजार में आयुष ट्रेडर्स एवं इलेक्ट्रिकल्स नाम से उनकी अपनी दुकान है. गांव में बड़ा-सा गोदाम है. उसकी तीसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है. मंगलवार की शाम शार्ट-सर्किट से गोदाम में अचानक आग लग गयी. गोदाम के रखी गयीं प्लास्टिक की कुर्सियां, टेबल, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, पंखा समेत अन्य इलेक्ट्रिक सामान जलने लगे. कुछ ही देर में आग पूरे गोदाम में फैल गयी. परिवार के कई लोग तीसरी मंजिल पर घिर गये. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इलेक्ट्रिक व प्लास्टिक के सामान जलने के कारण इतना अधिक धुंआ निकल रहा था कि लोग परेशान हो गये.
लोग परिवार को निकालते, तब तक महिला ने तोड़ा दम
व्यवसायी श्याम सुंदर वर्णवाल की पत्नी मधु देवी तथा बेटे उत्कर्ष व आयुष ने तो किसी तरह सीढ़ी के सहारे भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन व्यवसायी की सास कमलावती देवी (65 वर्ष) की दम घुटने से मौत हो गयी. पिछले कुछ वर्षों से कमलावती देवी बेटी के घर ही रह रही थी. वह तेजी से घर से बाहर नहीं भाग सकी. धुएं में उनका दम घुटने लगा और कुछ ही पलों में उन्होंने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पदाधिकारियों को दी. कटेया, भोरे व फुलवरिया से दमकल की गाड़ियां पहुंच गयीं. दमकल व ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सका, लेकिन गोदाम से सामान नहीं निकाला जा सका. व्यवसायी व ग्रामीणों के अनुसार 50 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है. चार लाख नकद भी जल जाने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है