18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : फुआ के घर से सब्जी लेकर लौट रहा युवक गंडक नहर में डूबा, पुल पर मिला मोबाइल और बाइक

Gopalganj News : नगर थाना क्षेत्र के कविलासपुर के पास गंडक नहर में एक युवक डूब गया. उफनती धारा में डूबने के बाद से युवक लापता है. वहीं, उसकी बाइक और मोबाइल को घटनास्थल से बरामद की गयी है.

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कविलासपुर के पास गंडक नहर में एक युवक डूब गया. उफनती धारा में डूबने के बाद से युवक लापता है. वहीं, उसकी बाइक और मोबाइल को घटनास्थल से बरामद की गयी है. लापता युवक का नाम बाबू अली है, जो मांझा थाना क्षेत्र के डोमाहाता निवासी जहांगीर अली का पुत्र है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. गंडक नहर में लापता युवक की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. सोमवार की देर शाम तक एनडीआरएफ ने युवक की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों के अनुसार बाबू अली रविवार को अपनी फुआ के यहां थावे थाना क्षेत्र के जगमलवा गांव में गया हुआ था. जगमलवा से लौटने के दौरान रविवार की शाम में युवक कविलासपुर पुल पर पहुंचा और बाइक खड़ी कर नहर किनारे चला गया. नहर किनारे युवक की चप्पल, झोले में रखी हुई सब्जी और मोबाइल मिली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि नहर में बाबू अली डूब गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंच गये और युवक की खोजबीन करने लगे. इधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है और परिवार के सदस्य अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम खोजने में जुटी एनडीआरएफ के साथ स्थानीय लोग भी इस प्रयास में शामिल हुए हैं, लेकिन अत्यधिक पानी और अंधेरे की वजह से काम में कठिनाई हो रही है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने आशा व्यक्त की है कि जल्दी से जल्दी युवक का पता चल सके. इस घटना ने इलाके के लोगों को एक बार फिर से सतर्क रहने की आवश्यकता की याद दिलायी है, विशेषकर नहरों और जलाशयों के पास. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे जलाशयों के पास सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें. उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जायेगी और लापता युवक की खोजबीन में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जायेगी. परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग अब भी युवक की सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं और प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें