Gopalganj News : सरेया मुहल्ले में घर से निकलते ही युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में आक्रोश

Gopalganj News : शहर के सरेया मुहल्ले के वार्ड एक में गुरुवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम प्रखर दूबे उर्फ आकाश है, जो नित्यानंद दुबे का पुत्र है. सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:47 PM

गोपालगंज. शहर के सरेया मुहल्ले के वार्ड एक में गुरुवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम प्रखर दूबे उर्फ आकाश है, जो नित्यानंद दुबे का पुत्र है. सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लहूलुहान युवक को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर गये, जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हालांकि हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने बताया कि प्रखर दूबे अपने घर के पास निकला हुआ था, जहां संकरी गली वाला रास्ता है. बाइक सवार अपराधियों ने सुनसान गली में उसे घेर लिया और करीब से आकर सिर में गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो चुकी थी, लेकिन पुलिस और परिजनों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत होने की पुष्टि की. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.

एसपी अवधेश दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ प्रांजल, नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान, अपर थानाध्यक्ष मंटू रजक, पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार की टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. अस्पताल में पहुंचे एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या के एक-एक बिंदु पर तफ्तीश चल रही है. फिलहाल पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है और घटना की वजह का पता भी नहीं चल सका है. पुलिस मृतक के कार्यकलाप का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जा सके. वारदात की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया और मृतक का एक्सरे कराया गया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का भी गठन किया जा रहा था.

संकरी गली में मारी गोली, सीसीटीवी जांच शुरू

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो संकरी गली में खून का धब्बा मिला. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने संकरी गली में युवक को गोली मारी, जहां आने-जाने वालों की गतिविधि नहीं थी. पुलिस को घटनास्थल पर गोली का खोखा व कई साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर वैज्ञानिक तरीके से टेक्निकल टीम की मदद से जांच की जा रही है. वहीं हत्या की वजह खंगाल रही पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने कई बातें बतायी, जिससे अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने में राहत मिलेगी. पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी होने के बाद जल्द ही खुलासा करने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version