Gopalganj News : सिधवलिया में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइकसवार युवक की गयी जान

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बरहिमा-सलेमपुर पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:13 PM
an image

सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बरहिमा-सलेमपुर पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक सलेमपुर गांव के जाकिर हुसैन का पुत्र ताहिर हुसैन था. बताया जाता है कि ताहिर हुसैन अपने गांव से बरहिमा चौक पर घरेलू सामान खरीदने के लिए बाइक से जा रहा था. इस दौरान गांव के समीप ही अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इससे ताहिर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

घटना की खबर पाकर सिधवलिया के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार बिट्टू घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा. सड़क हादसे में ताहिर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. ताहिर के पिता तथा मां का रो-रो कर बुरा हाल था. गांव के लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. लेकिन, उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. वहीं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह समेत अन्य लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर परिवारवालों को सांत्वना दी. पूर्व विधायक ने अधिकारियों से बात कर नियम संगत मुआवजा अतिशीघ्र देने की बात कही.

कुचायकोट में टेंपो व बाइक के बीच टक्कर, तीन लोग घायल

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप मंगलवार को टेंपो व बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि कुचायकोट थाने के वृत्ति टोला गांव के निवासी शैलेश राय, कोमल देवी और निपू देवी बाइक पर सवार होकर श्यामपुर जा रहे थे. इसी दौरान भठवां मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक टेंपो की उनकी बाइक में भिड़त हो गयी. इससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version