Gopalganj News : पचमवां गांव में आधी रात को फोन कर घर से युवक को बुलाया, हत्या कर चंवर में फेंका

Gopalganj News : गोपालपुर थाना के पंचमवा गांव में बुधवार को आधी रात को कॉल कर युवक को घर से बुलाया गया. उसके बाद युवक के गले में कपड़े की रस्सी से कस कर हत्या करने के बाद शव को चंवर में फेंक दिया. उसके पैरों में भी निशान मिले. पीठ पर चोट के गंभीर जख्म मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:26 PM

कुचायकोट. गोपालपुर थाना के पंचमवा गांव में बुधवार को आधी रात को कॉल कर युवक को घर से बुलाया गया. उसके बाद युवक के गले में कपड़े की रस्सी से कस कर हत्या करने के बाद शव को चंवर में फेंक दिया. उसके पैरों में भी निशान मिले. पीठ पर चोट के गंभीर जख्म मिले हैं. युवक इसी गांव के राजेंद्र शाह का 18 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार गोंड है.

गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को मिली सूचना

घटना की सूचना गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को मिली सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. घटनास्थल से ग्रामीणों ने सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पंचमवा गांव के चंवर में पहुंची, जहां युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक रस्सी व कुछ कपड़ा बरामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के गले में रस्सी से बांधकर हत्या करने जैसा चिह्न दिखाई दे रहा था. पुलिस हत्या के कारणों की पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलायी गयी. पुलिस गहन छानबीन कर रही है. घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ था.

घर वालों से शौच का बहाना बनाकर गया था गोविंद

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वह मजदूरी करता था. वहीं परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात युवक अपने बाबा व एक भाई के साथ बथान में सोया था. रात के 11:10 बजे एक फोन आया बात करने के बाद शौच करने का की बात कह कर बथान से निकला था. सुबह उसके बाबा ने घर जाकर गोविंद के घर पर होने की बात पूछी, तो परिजनों ने बताया कि गोविंद तो बथान में सोया हुआ है. घर पर तो पहुंचा ही नहीं. तो गोविंद की खोजबीन शुरू हुई. पहाड़पुर पंचमवा गांव के चंवर में एक पोखर के पास उसका शव होने की जानकारी मिली.

युवक के मोबाइल डिटेल को खंगाल रही पुलिस

पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. युवक की मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगालने में जुटी है. पुलिस के हाथ उसका मोबाइल नहीं लगा है. सीडीआर के जरिये अंतिम कॉल किसका था, यह पता लगाने में पुलिस जुटी है. पुलिस को मिले इनपुट से साफ है कि नये वर्ष पर उसकी महबूबा से मिलने के लिए बुलाकर मार डाला गया है. जिस प्रकार परिवार के सदस्यों ने बताया कि कॉल आया और निकल गया, वह बहुत करीबी का कॉल हो सकता है. पुलिस के अधिकारी फिलहाल जुबान खोलने को तैयार नहीं है. अभी जांच होने की बात कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version