गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने समाहरणालय कार्यालय कक्ष में पैक्स चुनाव को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा की. डीएम द्वारा पैक्स निर्वाचन के लिए कोषांग गठन एवं उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गयी. मुख्य रूप से सामग्री एवं मतपत्र मुद्रण, मतपेटिका की तैयारी, प्रशिक्षण कोषांग एवं प्रशिक्षण स्थल, मत पत्र रेट सूची निर्धारण निर्वाचन कार्य के लिए वाहन का आकलन एवं उनकी व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी लेते हुए कोषांग गठन एवं उनके पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. डीएम ने इन तैयारियों की प्रगति के बारे में प्रत्येक तीन दिनों पर बैठक करने के निर्देश डीसीओ गेन्धारी पासवान को दिया. बता दे कि जिले में पैक्स निर्वाचन के लिए जिले में 630 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें लगभग 426747 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं की अंतिम सूची 25 अक्तूबर को प्रकाशित की जायेगी. चुनाव के लिए बनाये गये 11 कोषांग पैक्स चुनाव के लिए डीएम से आदेश मिलने के साथ ही डीसीओ कार्यालय देर शाम तक कोषांग गठन करने में जुटा रहा. चुनाव के लिए 11 कोषांग बनाये गये हैं. इसमें कार्मिक, आचार संहिता, परिवहन, व्यय कोषांग को भी शामिल किया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियों में कमी नहीं रहे, इसके लिए डीएम के स्तर से मॉनीटरिंग शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है