गोपालगंज. तेजाब हमले से पीड़ित बुजुर्ग रामेश्वर प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पटना में भर्ती कराया गया है, जहां जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से फरार उदय सिंह की गिरफ्तारी करने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि उदय सिंह ने इसके पहले भी कई आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. वह जब तक बाहर रहेगा, गांव के लोगों में उसका भय और दहशत बना रहेगा. परिजनों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर उसकी संपत्ति को कुर्क करने की मांग की है. जादोपुर थाने के दुखहरण गांव में बुजुर्ग किसान पर हुए तेजाब से हमले के मामले में पुलिस ने आठ दिनों बाद भी फरार मुख्य आरोपित उदय सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. तेजाब कहां से लाकर हमला किया गया था, किसके यहां तेजाब बिक रही है, इसके बारे में भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है. उदय सिंह ने दूसरी बार गांव में तेजाब से हमला किया है, इसके पहले अपने भाई और उसकी पत्नी पर तेजाब से हमला कर जख्मी कर दिया था. बता दें कि बीते 18 अक्तूबर को जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव में अपने बथान में सो रहे रामेश्वर प्रसाद पर बाइक से पहुंचे उदय सिंह, छोटेलाल सिंह ने तेजाब से हमला कर दिया. उदय सिंह घटना के बाद से ही फरार है, जबकि पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद जादोपुर थाने की पुलिस ने छोटेलाल सिंह को बीते 19 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तेजाब हमला की वजह आपसी विवाद बतायी गयी है. परिजनों का कहना है कि उदय सिंह का उसके भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है