Gopalganj News : गोपालगंज के एडीजे-12 के अंगरक्षक की कारबाइन व 20 गोलियां टाटा-बक्सर एक्सप्रेस से चोरी
Gopalganj News : गोपालगंज के एडीजे-12 आशुतोष कुमार के अंगरक्षक धनजी गोंड (सिपाही-395) की कारबाइन और 20 राउंड कारतूस टाटा-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी हो गयी है.
पटना/गोपालगंज. गोपालगंज के एडीजे-12 आशुतोष कुमार के अंगरक्षक धनजी गोंड (सिपाही-395) की कारबाइन और 20 राउंड कारतूस टाटा-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी हो गयी है. घटना के संबंध में अंगरक्षक ने पटना जंक्शन के रेल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह बीते 13 दिसंबर को एडीजे-12 आशुतोष कुमार के आदेश के बाद एडीजे-9 दिलीप कुमार के साथ पटना सिटी ड्यूटी के लिए पहुंचे थे. यहां से वापस उन्हें 17 दिसंबर यानी मंगलवार को गोपालगंज लौटना था. ड्यूटी से छुट्टी लेकर अंगरक्षक भोजपुर के शाहपुर स्थित अपने घर जा रहे थे. 15 को वह पटना जंक्शन पहुंचे और टाटा-बक्सर ट्रेन के जनरल बोगी में सवार हो गये. वहां सीट पर बैठने के बाद अपना बैग कंधे से उतार कर रख दिया. ट्रेन में भीड़ इतनी हो गयी कि किसी ने उनके पिट्ठू बैग की चोरी कर ली. ग्रे रंग की बैग में कारबाइन और 20 राउंड 9एमएम के कारतूस और मैगजीन था.
रेल पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया
इस मामले में रेल पुलिस ने पटना जंक्शन से लेकर बक्सर समेत अन्य स्टेशनों के सीसीटीवी को खंगाल रही है. वहीं अन्य स्टेशनों की रेल पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गयी है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है