Gopalganj News : चनावे जेल में प्रशासन का छापा, सुरक्षा को लेकर किया मुआयना
Gopalganj News : चनावे स्थित गोपालगंज जेल में बंद अपराधियों की कारस्तानी सामने आने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. रविवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जेल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया.
गोपालगंज. चनावे स्थित गोपालगंज जेल में बंद अपराधियों की कारस्तानी सामने आने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. रविवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जेल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. घंटों चली जेल की जांच में कैदियों वार्ड में जांच के क्रम में कोई भी प्रतिबंधित सामान नहीं मिला. निरीक्षण के क्रम में पूरी टीम के साथ डीएम ने जेल परिसर का सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अवलोकन किया. डीएम-एसपी द्वारा मंडल कारा के सभी सर्च टावर पर जाकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से गहन अवलोकन किया गया और वहां के सुरक्षा की समीक्षा भी की. जेल में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया गया और आवश्यक निर्देश दिये गये. कैदियों को दी जा रही सुविधा की भी पूरी जानकारी ली. इस बारे में कैदियों से भी पूछताछ की गयी, जो संतोषजनक पाया गया. ध्यान रहे कि अचानक जिले में बढ़तीं आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की बेचैनी को बढ़ा दिया है. सीवान व गोपालगंज के कुछ इलाके में अपराधियों के द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे. हाल की कई वारदातों में गोपालगंज जेल के कनेक्शन सामने आने के बाद एसपी के स्तर पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी चल रही है. उधर, खुद डीएम जेल की सुरक्षा व यहां बंद अपराधियों के द्वारा गैंग का संचालन करने की घटना से काफी विक्षुब्द दिखे. निरीक्षण के क्रम में डीएम के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार मिश्रा, डीसीपी ट्रैफिक शैलेश मिश्रा, जेल सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पूरी टीम निरीक्षण के क्रम में मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है