Gopalganj News : एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी गौरवयात्रा का प्रशासन ने किया स्वागत, डीएम-एसपी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मान

Gopalganj News : बिहार सरकार एवं खेल प्राधिकरण की ओर से एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी-2024 का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है. पहली बार बिहार हॉकी चैंपियन ट्रॉफी की अगवानी कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रचार-प्रसार के लिए हॉकी ट्रॉफी गौरवयात्रा को रवाना किया है, शुक्रवार को हॉकी ट्रॉफी गौरव यात्रा का रथ गोपालगंज पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:59 PM
an image

गोपालगंज. बिहार सरकार एवं खेल प्राधिकरण की ओर से एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी-2024 का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है. पहली बार बिहार हॉकी चैंपियन ट्रॉफी की अगवानी कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रचार-प्रसार के लिए हॉकी ट्रॉफी गौरवयात्रा को रवाना किया है, शुक्रवार को हॉकी ट्रॉफी गौरव यात्रा का रथ गोपालगंज पहुंचा. जिला प्रशासन के अधिकारियों और खिलाड़ियों ने रथ का स्वागत किया. स्काउट-गाइड के छात्राें ने बैंड बजाया और ट्रॉफी पर फूल बरसाये. एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी-2024 को सम्मान के साथ आंबेडकर भवन में लाया गया, जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर लोक कलाकारों ने हॉकी गीत और बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं पर नुक्कड़-नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया. डीएम, एसपी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया. डीएम ने कहा कि बिहार के लिए गौरव की बात है कि राजगीर में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों से ट्रॉफी गौरव यात्रा भ्रमण कर गोपालगंज पहुंचा है, यहां शहर में भ्रमण करने के बाद सीवान जिले के लिए रवाना किया जायेगा. वहीं, एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. बिहार अंतरराष्ट्रीय हॉकी चैंपियन का नेतृत्व करने जा रहा है. मौके पर उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार, आइसीडीएस की डीपीएम सीमा कुमारी, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद, स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार आदि मौजूद रहे.

11 से 20 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच

राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जायेगा. इसमें भारत के अलावा पांच देश भाग ले रहे हैं. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाइलैंड शामिल हैं. डीएम ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version