Gopalganj News : नेशनल हाइवे पर हादसों के बाद जगा प्रशासन, डीएम के आदेश पर हटाया जा रहा अतिक्रमण
Gopalganj News : नेशनल हाइवे पर किये गये अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. शुक्रवार को महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर ओवरब्रिज के पास अतिक्रमण हटाया गया.
सिधवलिया. नेशनल हाइवे पर किये गये अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. शुक्रवार को महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर ओवरब्रिज के पास अतिक्रमण हटाया गया. हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद जिला प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर एनएचएआइ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को खाली कराया है.
भारी संख्या में पुलिस बल किये गये थे तैनात
अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. हाइवे के ओवरब्रिज के नीचे बने दो रास्तों में छोटे-छोटे दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया था. वहीं, दो रास्तों में वाहनों की अवैध पार्किंग बन गयी थी, इससे गोपालगंज की तरफ से होकर छपरा रोड की तरफ मुड़ने वाली गाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. दुर्घटनाएं भी बढ़ गयी थीं. इसी तरह छपरा से आकर पूर्वी चंपारण की तरफ मुड़ने वाली गाड़ियों को परेशानी होती थी.
वाहन चालकों को हो रही परेशानी को देखते हुए उठाया गया कदम
डीएम ने वाहन चालकों की परेशानियों को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. डीएम के निर्देश पर एनएचएआइ और महम्मदपुर पुलिस ने ओवरब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाया. वहीं, बरहिमा, जिला मुख्यालय के ओवरब्रिज के नीचे किये गये अवैध कब्जे को भी हटाया जायेगा, इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से एनएच पर अतिक्रमण कर अवैध तरीके से दुकान व पार्किंग बनानेवालों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है