गोपालगंज. पूरे देश में अधिवक्ता संरक्षण एक्ट तथा वकीलों के लिए मेडिक्लेम की व्यवस्था शीघ्र लागू होगी. आगामी नवंबर माह में आयोजित होनेवाले संसद के शीतकालीन सत्र में इससे संबंधित बिल पास हो जाने की पूरी संभावना है. ये बातें बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष तथा राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहीं. वे जिला विधिज्ञ संघ की तरफ से वकालतखाना में अपने सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवेदनशील इंसान एवं बेहतर प्रशासक हैं. देश को चलाने की पूरी क्षमता उनके अंदर है. देश का एक बड़ा वर्ग अधिवक्ताओं का है, जो नागरिकों को त्वरित एवं सस्ता न्याय दिलाने का प्रयास करता रहता है. अधिवक्ताओं के संबंध में केंद्र की सरकार एवं प्रधानमंत्री की सोच सकारात्मक है. इसलिए उम्मीद है कि आने वाले शीतकालीन सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जाएगा. झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा किये जाने के संबंध में कहा कि झारखंड की सरकार अब चुनाव के मूड में है. अधिवक्ताओं को पेंशन देने की उनकी घोषणा चुनावी वायदा है. यह अधिवक्ताओं के साथ छलावा है. विदेशों में जाकर देश का नाम बदनाम करने पर आपत्ति कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग देश के संविधान पर खतरा बताते हुए विदेशों में जाकर देश का नाम बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी पार्टियों और ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है. संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनकी उपलब्धि गिनाये जाने पर उन्होंने कहा कि मेरी जो भी उपलब्धि है वह सब आपकी है और आपके लिए है. उन्होंने कहा कि मैं गर्व महसूस करता हूं कि गोपालगंज बार का सदस्य हूं तथा आगे भी यहीं का सदस्य रहूंगा. पिछले करीब डेढ़ माह में मृत पांच वकीलों के आश्रितों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया या ट्रस्टी कमेटी की तरफ से शीघ्र ही सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. इससे पूर्व विधिज्ञ संघ भवन में पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्रा तथा स्वागत संबोधन महासचिव मनोज कुमार मिश्रा ने किया, जबकि संचालन संघ के उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया. मौके पर आलोक कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार तिवारी, संतोष कुमार, संजय कुमार शुक्ल, राज कुमारी गुप्ता, राम बाबू सिंह,उदय नारायण मिश्र, निखिल कुमार सिंह, राजेश पाठक, संतोष कुमार पाठक, दिग्विजय मिश्र, हरेंद्र शुक्ल, जय प्रकाश पांडेय, सत्येंद्र वर्णवाल, हरि प्रसाद श्रीवास्तव, राज कमल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है