Gopalganj News : डेंगू के सात मरीज मिलने पर जिले में हाइ अलर्ट, डीएम ने समीक्षा

Gopalganj News : प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक ने समाहरणालय सभा कक्ष में डेंगू की रोकथाम बचाव इलाज एवं जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:25 PM

गोपालगंज. प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक ने समाहरणालय सभा कक्ष में डेंगू की रोकथाम बचाव इलाज एवं जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा की. इसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण समिति के साथ बैठक में जिले में डेंगू के प्रभाव की पूरी जानकारी ली. सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तक जिले में कुल सात डेंगू के केस पाये गये हैं. इनको लेकर सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाये गये हैं. वहीं उनके द्वारा जो जिलावासी अन्य जिलों में डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं, उनकी भी विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने डीपीएम को निर्देश दिया कि इसके को-ऑर्डिनेशन के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें प्रत्येक दिन की डेंगू से रोकथाम के लिए की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई एवं अन्य सभी गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम, बचाव, इलाज एवं जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में डेंगू के मरीजों के लिए 10-10 बेड आरक्षित किये गये हैं. अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 2-2 बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित किये गये हैं. अलर्ट मोड में एंबुलेंस रखी गयी डेंगू के इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारियों का क्लीनिकल मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सभी सीएचओ, जीएनएम, एएलएम, आशा को डेंगू से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है. डेंगू की जांच के लिए एलिजा रीडर जिला अस्पताल में उपलब्ध है. एंबुलेंसों को अलर्ट मोड में रखा गया है. डीएम ने कहा कि सभी प्रभावित गांव में फाॅगिंग एवं लार्वीसाइडल का छिड़काव कराये. सभी शहरी निकायों में नगर परिषद द्वारा फॉगिंग एवं लार्वीसाइडल का छिड़काव नियमित किया जाये. सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध है. डीएम ने कहा कि जिले के दियारा क्षेत्र के जलजमाव वाले गांवों का सर्वे कराकर ब्लीचिंग पाउडर का ससमय छिड़काव सुनिश्चित करें. जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि डेंगू के पॉजिटिव केस को रियल टाइम गूगल मैप में डालें साथ ही सभी प्रीवेंटिव एक्टिविटी ग्रुप में शेयर करते रहें. डेंगू से बचाव के जागरूकता के लिए फ्लैक्स बैनर एवं हैडबिल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें. वहीं सीएस ने कहा कि डेंगू से निबटने के लिए सभी दवाएं उपलब्ध हैं. जिला अस्पताल के रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. डीएम ने नगर परिषद द्वारा कचरा सफाई वाहन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरबीएसके वाहन से डेंगू एवं चिकुनगुनिया से बचाव के लिए लगातार माइकिंग करने के साथ-साथ डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरूकता के लिए मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने की निर्देश दिये गये. बैठक में एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, ओएसडी मंकेश्वर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता वैजयंती कुमारी, जिले के सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी एमओआइसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version