गोपालगंज. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इन दिनों गोपालगंज में हैं. यहां मंगलवार को गोपालगंज क्लब में आयोजित ”क्रिकेट कार्यशाला” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यशाला का जिला परिषद के चेयरमैन सुबास सिंह, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
डीएम ने किया सम्मानित
मौके पर क्रिकेटर मुकेश कुमार को डीएम ने पौधा, अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. क्रिकेट कार्यशाला के दौरान क्रिकेटर मुकेश कुमार ने प्रतिभावान खिलाड़ियों के बीच अपने अनुभवों को साझा किया और खिलाड़ियों के द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब भी दिये. अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि बेस्ट प्रैक्टिस, स्किल में सुधार अनुशासन आदि सुझावों के बारे में जानकारी दी.
स्कूल की यादों का किया जिक्र
मुकेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला के नियमित आयोजन से न सिर्फ गोपालगंज में उभरते खिलाड़ियों को पहचान मिलेगी, बल्कि कई मुकेश कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नाम को स्थापित करेंगे. वहीं, डीएम द्वारा संबोधित करते हुए अपने स्कूल की पुरानी यादों का जिक्र करते हुए बताया की पहले के माहौल में सिर्फ पढ़ाई से करियर बनाने को प्राथमिकता दी जाती थी, जबकि आज खेल, अभिनय आदि विभिन्न क्षेत्र में शानदार करियर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सौजन्य से खेल के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत में विभिन्न खेल विधाओं के लिए खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. राज्य में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है जो खेल विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
ग्राउंड /अकादमी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का किया अनुरोध
क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कार्यशाला के दौरान जिला पदाधिकारी से जिले में खेल को बढ़ावा देने हेतु अनुरोध किया गया कि यदि जिला प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध करायी जाती है, तो मेरी इच्छा है कि एक उच्चस्तरीय ग्राउंड का निर्माण किया जाय. ग्राउंड के निर्माण, आवश्यक उपकरण और क्रिकेट किट पर आने वाले खर्च मेरे द्वारा करने का प्रयास किया जायेगा.
क्रिकेटर मुकेश पहुंचे अपने प्राथमिक स्कूलभारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मंगलवार को अपने गांव के उस स्कूल में पहुंचे, जहां उन्होंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी. वहां उनके स्वागत के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया था. स्कूल में पहुंचते ही छात्र- छात्राओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद क्रिकेटर मुकेश कुमार, जिप अध्यक्ष सुभाष सिंह, डीडीसी कुमार निशांत विवेक, सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. दीप प्रज्वलन के बाद बच्चों ने सभी अतिथियों को तिलक चंदन लगाया. इसके बाद प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षकाें ने मुकेश कुमार समेत कार्यक्रम में आये सभी अतिथियाें को पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. इसके बाद क्रिकेटर ने भी स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिका तथा शिक्षकेतर कर्मी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है