Gopalganj News : बहन के प्रेम से खफा होकर भाई ने ही गोली मार की थी हत्या, पुलिस ने मां और बेटे को पकड़ा

Gopalganj News : शबाना खातून की गोली मारकर हुए हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया. कुचायकोट थाने की पुलिस ने युवती की हत्या में उसके भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:14 PM

गोपालगंज. शबाना खातून की गोली मारकर हुए हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया. कुचायकोट थाने की पुलिस ने युवती की हत्या में उसके भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, बहन के प्रेम से खफा होकर उसके भाई ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. ये घटना कुचायकोट थाने जलालपुर गांव के पास बीते 31 जनवरी की रात हुई थी. हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो सका है. पुलिस मृतका के दूसरे और बड़े भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

दिल्ली भागकर कर ली थी शादी

वहीं, गिरफ्तार महिला को साजिशकर्ता के आरोप में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया, जबकि मृतका का भाई नाबालिग निकला, इसलिए विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है. एसडीपीओ सदर प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि मृतका एक युवक से प्रेम करती थी और उसने भागकर दिल्ली में अंतरजातीय शादी कर ली थी. प्रेम और शादी होने से खफा होकर उसका भाई युवती को समझाते हुए लड़के के पास से बुलाकर घर लाया, लेकिन दूसरी बार भी युवती परिवार वालों के टॉर्चर से तंग आकर फरार हो गयी थी.

घर से बार-बार भागकर प्रेमी के पास जाने से खफा होकर उसके भाई ने बहन को 31 जनवरी को पूरे दिन कमरे में बंद करके रखा. शाम के सात बजते ही बाइक पर बिठाकर प्रेमी के पास पहुंचाने का झांसा देकर साथ लेकर गया और नहर के पास जलालपुर गांव में नहर के पास गोली मारकर हत्या कर दी.

एसपी ने बनायी एसआइटी

हत्या करने के बाद आरोपित भाई फरार हो गया. पुलिस को अगले दिन शव मिला. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी बनायी. पुलिस की एसआइटी ने टेक्निकल सेल की मदद लेकर जांच शुरू कर दी. मृतका के भाई और मां को संदेह के दायरे में पाया गया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.

पुलिस के पास कई साक्ष्य हैं मौजूद

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस के पास हत्या से जुड़ा हुआ वीडियो, तस्वीर, कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा कई टेक्निकल व वैज्ञानिक साक्ष्य मौजूद हैं. पुलिस ने दोनों मां-बेटे को गिरफ्तार करते हुए तीसरे अभियुक्त और मृतका के बड़े भाई की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गयी जायेगी. कार्रवाई में कुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहें.

यह है शबाना हत्याकांड का पूरा मामला

कुचायकोट थाने के विशुनपुरा नहर के पास बीते 31 जनवरी की रात में पोखरभिंडा निवासी हारून रसीद की 24 वर्षीया शबाना खातून की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अगले दिन एक फरवरी की सुबह पुलिस ने नहर के पास से युवती का शव बरामद किया था. पोस्टमार्टम में पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने की पुष्टि की. हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गयी. टेक्निकल सेल और मानवीय जांच के बाद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मां-बेटे को पकड़ लिया.

हथियार सप्लायर की हुई पहचान

पुलिस ने हथियार सप्लायर की पहचान कर ली है. एसडीपीओ ने बताया कि पिस्टल से युवती की गोली मारकर हत्या की गयी थी. हथियार किसने सप्लाइ की थी, इसके बारे में भी सुराग मिल गया है. पुलिस ने हथियार सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हथियार सप्लायर की गिरफ्तार के बाद पुलिस कई अहम खुलासा कर सकती है.

इंसाफ दिलाने के लिए लड़ेगा प्रेमी

युवती की हत्या के बाद उसके प्रेमी और कथित पति ने इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही है. पुलिस को युवती के प्रेमी ने अपना बयान दर्ज कराया है. प्रेमी ने बताया कि शबाना खातून को उसके भाई और परिवार वालों ने मिलकर प्यार करने की सजा दी है. प्रेमी ने हत्या से पहले दिन में हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है. प्रेमी ने कहा कि अदालत में इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगा और दोषियों को सजा दिलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version