Gopalganj News : दीप जलाने को लेकर हुई हिंसक झड़प में घायल दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम

Gopalganj News : भोरे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव में दीपावली के दिन विवादित जमीन पर दीप जलाने को लेकर हुए संघर्ष में घायल एक और युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:11 PM
an image

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव में दीपावली के दिन विवादित जमीन पर दीप जलाने को लेकर हुए संघर्ष में घायल एक और युवक की मौत हो गयी. रविवार की देर शाम गोरखपुर से लखनऊ जाने के क्रम युवक ने दम तोड़ दिया. इस घटना में अब तक एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अभी तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विवादित जमीन पर दीप जलाने को लेकर हुआ था संघर्ष स्थानीय थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव निवासी नकुल गोंड ने खोरही में 9 साल पहले 13 धुर जमीन खरीदी थी. इसी जमीन का विवाद खोरही गांव के रामप्रवेश प्रजापति के साथ चल रहा था. इस जमीन पर दीपावली की रात नकुल गोंड की पत्नी केवाला देवी अपने घर की एक बच्ची के साथ जमीन पर दीप जलाने गयी थी. जहां रामप्रवेश प्रजापति और उनके परिवार के लोगों ने केवाला देवी और छोटी बच्ची के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसकी जानकारी बच्ची ने फोन कर अपने परिवार के लोगों को दी. जहां नकुल के पुत्र नवल गोंड, शिवम कुमार और नकुल गोंड भी पहुंच गये. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसमें बुरी तरह से जख्मी नकुल गोंड, उनके पुत्र नवल गोंड, पत्नी केवाला देवी और 13 वर्षीय शिवम कुमार के अलावा दूसरे पक्ष से पाखोपाली गांव के छोटू प्रजापति, रामप्रवेश प्रजापति और पूजा कुमारी घायल हो गये. सभी को भोरे रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से नकुल गोंड, नवल गोंड, राज किशोर प्रसाद, पूजा कुमारी और मृतक नवल गोंड की पत्नी श्रीजावली देवी को गंभीर स्थिति में गोपालगंज से गोरखपुर रेफर कर दिया गया था. इसमें से नवल गोंड की रास्ते में ही मौत हो गयी थी. इधर, रविवार को गोरखपुर में भर्ती राज किशोर प्रसाद की हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. खलीलाबाद के पास पहुंचने के क्रम में ही राज किशोर उर्फ राजू की मौत हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही पाखोपाली गांव में पहुंची. हड़कंप मच गया. वह इस घटना में जख्मी तीन और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में थानाध्यक्ष दीपिका रंजन ने बताया कि घटना में दूसरे जख्मी राजकिशोर प्रसाद की भी मौत हो गयी है. अभी तक इसमें छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version