18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : लोग पूछेंगे कि भला ऐसे साधु कौन थे, तो जानिए वे अटल बिहारी थे…

Gopalganj News : भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा कार्यालय में भव्य काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता अधिवक्ता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी के संयोजन में किया गया.

गोपालगंज. भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा कार्यालय में भव्य काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता अधिवक्ता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी के संयोजन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री जनक राम, राज्यसभा के सांसद व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र, विधान पार्षद राजीव कुमार गप्पू एवं जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने दीप प्रज्वलन कर किया.

कवियों ने बांधा समां

वहीं, काव्यांजलि कार्यक्रम में आये देश के ख्यातिलब्ध कवियों ने समां बांध दिया. यूपी से आये राम अवध किशोर यादव अवधू की अटल बिहारी पर कविता “सत्ता रहे चाहे जाये सत्य बोलते थे आप, शत प्रतिशत आप सत्य के पुजारी थे. लोग पूछेंगे कि भला ऐसे साधु कौन थे, तो जानिए वे अटल बिहारी थे… ” को लोगों ने सराहा. राष्ट्रीय स्तर के कवि संजय मिश्र संजय की कविता “पहले वाले लोग कहां हैं? वो मतवाले लोग कहां है? सच की खातिर सूली पर चढ़ जानेवाले लोग कहां हैं? श्रोताओं को अंदर से सोचने पर मजबूर कर दिया. तो ख्याति प्राप्त साहित्यकार कवि सर्वेश तिवारी श्रीमुख की रचना “कैसे कह दूं गद्दारों ने तोड़ा था, मेरा घर मेरे यारों ने तोड़ा था… नफरत करने वालों की औकात न थी, देश मोहब्बत के नारों ने तोड़ा था… खूब वाहवाही बटोरी. युवा कवि रजनीश राय की रचना “हुए राम अवध में विराजमान संकट सब पाटे जायेंगे, खर दूषण हो चाहे सुबाहु सब के सब काटे जायेंगे… तथा मनीष मिश्र की कविता ढेर धन बा कचहरी में आव, लड़े के मन बा कचहरी में आव… खूब पसंद किया गया. काव्यांजलि कार्यक्रम मकसूदन तिवारी जितेंद्र पांडेय, साकेत राय, अवनीश तिवारी, राहुल पाठक आदि कवियों का काव्य पाठ हुआ.

अटल के सपनों को साकार करने का काम सरकार कर रही : मंत्री

बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन अनुकरणीय है प्रेरणाप्रद है. अटल के सपनों को साकार करने का काम सरकार कर रही है. विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद मनन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी के नीति नीयत के सभी कायल हैं. विपक्षी भी अटल बिहारी बाजपेयी के मुरीद थे. कमाल के व्यक्तित्व थे. विधान पार्षद राजीव कुमार ने भी अपने विचार रखे. जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के संयोजक रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने संचालन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद कुमार, मार्कंडेय राय शर्मा, रितेश कुमार सिंह, रवि सिंह, प्रकाश लाल, बृजकिशोर बाबू, दुर्गा राय राजू चौबे, राजेश सहनी, चंद्रमोहन पांडेय, राज करण गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें