Gopalganj News : दुर्गापूजा की छुट्टी बीतते ही शुरू होगी बीएड सेकेंड इयर की परीक्षा
Gopalganj News : दुर्गापूजा की छुट्टी बीतते ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बीएड सेकेंड इयर की परीक्षा शुरू हो जायेगी. बीएड सत्र 2022-24 के सेकेंड इयर के परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है.
गोपालगंज. दुर्गापूजा की छुट्टी बीतते ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बीएड सेकेंड इयर की परीक्षा शुरू हो जायेगी. बीएड सत्र 2022-24 के सेकेंड इयर के परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार 15 अक्टूबर से परीक्षा की शुरुआत होगी, जो 19 अक्टूबर तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मल्टीपर्पस एग्जामिनेशन हॉल को एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां सारण, सीवान तथा गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों के प्रशिक्षु परीक्षा देंगे. बता दें गोपालगंज जेपीयू से संबद्ध दो बीएड कॉलेज हैं, जिनमें हथुआ का महारानी पूनम साही बीएड कॉलेज तथा लाइन बाजार का एसआर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज शामिल हैं. शेड्यूल के साथ परीक्षा की गाइडलाइन भी जारी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल के साथ परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गयी है, जिसमें बताया गया है कि किसी भी हाल में परीक्षा का बहिष्कार मान्य नहीं है. यदि कोई प्रशिक्षु परीक्षा छोड़ते हैं, तो किसी भी हाल में दोबारा उनकी परीक्षा नहीं ली जायेगी. परीक्षा हॉल के अंदर प्रशिक्षुओं को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. ब्लू या ब्लैक पेन तथा एडमिट कार्ड के अलावा कुछ अन्य सामान लेकर जाते हैं, तो उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. मुख्य परीक्षा के बाद 13 व 24 अक्तूबर को प्रायोगिक तथा इपीसी- 4 की परीक्षा होगी. यह परीक्षा छात्र अपने ही कॉलेज में देंगे. इससे पहले बीएड काॅलेजों ने इंटरनल परीक्षा का भी आयोजन किया है. जेपीयू के महारानी पूनम साही बीएड कॉलेज, हथुआ, एसआर ट्रेनिंग कॉलेज मीरगंज, गोपालगंज, बैकुंठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अलमोरी, सीवान, शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, सीवान, गोरख सिंह कॉलेज, महाराजगंज, सीवान, एवाइटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गुठनी, सीवान, प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन तेफन, सीवान, राजेंद्र किशोर बीएड कॉलेज भगवानपुर, आचार्य द्रोण इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग भगवानपुर, श्याम साई इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, मैरवा, सोलंकी बीएड कॉलेज, छपरा, रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एकमा, प्रकाश बीएड कॉलेज, चेतन छपरा, बनियापुर, वासुदेव सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज, मशरक के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है