गोपालगंज. बिहार राज्य प्राधिकरण व गोपालगंज जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता में चौथे दिन बेतिया व भागलपुर की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला संघर्षपूर्ण व रोचक रहा. इसमें बेतिया को हरा कर भागलपुर की टीम प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी हासिल कर चैंपियन बनी. टॉस जीतकर डिफेंस च्वाइस लिये चार इनिंग के खेल में भागलपुर टीम के द्वारा 22 अंक हासिल किये गये जबकि बेतिया की टीम 13 अंक ही हासिल कर सकी. इस प्रकार बेहतर प्रदर्शन कर नौ अंकों की बढ़त बनाकर विजेता ट्रॉफी पर भागलपुर की टीम ने अपना कब्जा जमा लिया. वहीं, बेतिया की टीम उपविजेता बनी. फाइनल मैच में खिलाड़ियों की तेजी, चतुराई व बेहतरीन ड्राइविंग व शारीरिक संतुलन देख दर्शकों ने खूब तालियां बजायीं. प्रदर्शन करते हुए खेला गया. उल्लेखनीय है कि 19 अक्तूबर से चल रही प्रतियोगिता में 32 जिलों के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखायी. खो-खो खेल को लेकर खिलाड़ियों व खेल प्रमियों का उत्साह देखते बना. खेल में निर्णायक रेफरी, अंपायर, स्कोरर के रूप में अभिषेक कुमार व यादव पवन सिंह, रोहित कुमार बेहरा, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, अमित कुमार, राहुल सिंह, रौशन कुमार, विनीत कुमार शर्मा ने भूमिका निभायी. जीत के बाद एक-दूसरे को दी बधाई, बांटीं खुशियां राज्यस्तरीय खो-खो खेल में भागलपुर एवं बेतिया की 28 सदस्यीय टीम ने जीत के बाद एक-दूसरे को बधाई दी और खुशियां बांटी. भागलपुर जिले की टीम में आकाश कुमार, आयुष कुमार, हिमांशु कुमार, मानव राज, दिव्यांशु कुमार, गोविंद कुमार, प्रीतम राज, नीरज कुमार, ब्रह्मा कुमार, पीयूष कुमार, विक्रम कुमार, आकाश कुमार तथा टीम मैनेजर के रूप में मोहम्मद शहजाद व दिलखुश कुमार थे. वहीं बेतिया की टीम में धीरज कुमार, रुपेश कुमार, आनंद कुमार, श्यामसुंदर कुमार, करण आलम, गोलू कुमार, अजीत कुमार, मोहित कुमार, आदित्य कुमार, आयुष कुमार मनीष कुमार, राधा कृष्णा पटेल तथा टीम मैनेजर के रूप में सुभाष पटेल व प्रमोद कुमार समेत अन्य थे. इससे पूर्व शहर के सरस्वती संगीत कला केंद्र की छात्राओं के द्वारा पुरस्कार वितरण से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा. छात्राओं ने झिझिया संगीत पर भाव नृत्य, एक राधा-एक मीरा गीत पर समूह नृत्य तथा मार्शल आर्ट की छात्राओं ने भी सुरक्षा को लेकर अपनी प्रस्तुति से वाहवाही लूटी. पुरस्कार वितरण के दौरान मिंज स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. खेल आयोजन तथा पुरस्कार वितरण में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, डीइओ योगेश कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्या, जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल रशीद अंसारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी असरफ आलम, रजनीश कुमार, प्राचार्य डॉक्टर एके पांडेय, वीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य रामविलास मांझी, बीइओ अशोक कुमार सिंह व राजेश कुमार झा, जिला कृषि समन्वयक ओम प्रकाश सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार सिंह, अशोक सिंह, बसंत कुमार तिवारी समेत कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है