25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : कबड्डी के दोनों वर्गों में भोरे बना विजेता, बैडमिंटन में आदिल व फहमीदा अव्वल

Gopalganj News : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. दूसरे और अंतिम दिन का आयोजन शहर के वीएम फील्ड में हुआ.

गोपालगंज. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. दूसरे और अंतिम दिन का आयोजन शहर के वीएम फील्ड में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में कमला राय कॉलेज के प्राचार्य अवध किशोर पांडेय तथा जिला युवा अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त किया.

मेडल व ट्राॅफी पाकर खुश हुए विजयी

खिलाड़ी

खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन और कबड्डी का आयोजन किया गया. कबड्डी के महिला तथा पुरुष दोनों वर्गों में भाेरे की टीम विजेता बनी. बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में आदिल अब्दुल्लाह, तो महिला वर्ग में फ़हमीदा नाज सिद्दीकी विजेता बनी. सभी प्रतिभागियों को मेडल तथा ट्राॅफी से सम्मानित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को भी ट्राॅफी दी गयी. कार्यक्रम में मंच का संचालन संजय साह ने किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शारदानंद तिवारी, प्रो. पीके उपाध्याय और नंद जी प्रसाद, आदित्य तिवारी, राहुल कुमार, पिंटू गुप्ता आदि युवा उपस्थित रहे.

कबड्डी मैच का ऐसा रहा परिणाम

महिला कबड्डी का पहला सेमीफाइनल भोरे और सिधवलिया के बीच हुआ. इसमें भोरे की टीम 25-4 से विजयी हुई. वहीं दूसरा सेमीफाइनल कुचायकोट और मांझा के बीच में हुआ, जिसमें कुचायकोट ने 19-13 से जीत दर्ज की. इसके बाद फाइनल मैच भोरे और कुचायकोट के बीच खेला गया. इसमें भोरे ने 40-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर ली. वहीं इसके बाद आयोजित पुरुष कबड्डी का फाइनल भोरे और मांझा के बीच हुआ, जिसमें भोरे 24-22 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का विजेता बना.

बैडमिंटन प्रतियोगिता का ऐसा रहा रिजल्ट

कबड्डी के बाद पुरुष और महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. पुरुष वर्ग में आदिल अब्दुल्लाह विजेता बने. वहीं गौरव कुमार मिश्रा को द्वितीय तथा सचिन कुमार को तीसरा स्थान मिला. महिला वर्ग के बैडमिंटन में फ़हमीदा नाज विजेता बनी. वहीं सलोनी को द्वितीय तथा खुशी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें