गोपालगंज. जादोपुर थाने के दुखहरण गांव में हुए तेजाब कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपितों से कड़ी पूछताछ करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. दोनों आरोपित दुखहरण गांव के रहनेवाले उदय सिंह और सोनू कुमार हैं. तेजाब कांड में अबतक तीन आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और सभी संबंधित तथ्य और गवाहों के बयान लिये जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का निष्कर्ष निकाला जायेगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उधर, पीड़ित किसान रामइश्वर प्रसाद का अब भी इलाज सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है. डॉक्टरों की टीम इलाज करने में जुटी हुई है. हालत में लगातार सुधार होने की बात कही जा रही है. बता दें कि बीते 18 अक्तूबर को जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव में अपने बथान में सो रहे रामइश्वर प्रसाद पर बाइक से पहुंचे उदय सिंह, छोटेलाल सिंह ने तेजाब से हमला कर दिया था. उदय सिंह घटना के बाद से ही फरार था, जबकि पुलिस ने छोटेलाल सिंह को बीते 19 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तेजाब हमले की वजह आपसी विवाद बतायी गयी है. परिजनों का कहना है कि उदय सिंह का उसके भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है