Gopalganj News : जिले के 10 केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, तैयारी पूरी
Gopalganj News : बिहार लोक सेवा आयाेग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शुक्रवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सात हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
गोपालगंज. बिहार लोक सेवा आयाेग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शुक्रवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सात हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगी. सेंटर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सुबह 8:00 बजे पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है. सुबह 9:30 बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो जायेगा, जो 11:00 तक चलेगा. 11:00 बजे के बाद किसी भी हाल में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. जोनल पदाधिकारी 11:00 से 11:30 के बीच प्रश्न पत्र बॉक्स और उसकी चाबी केंद्राधीक्षक को देंगे. परीक्षार्थियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए 11:30 बजे से 11:45 बजे तक बॉक्स खोला जायेगा और 11:50 बजे से 11:55 तक वितरण कर दिया जायेगा. 12:00 से परीक्षा प्रारंभ की जायेगी.
डीएम-एसपी ने दिये निर्देश
परीक्षा को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच तथा एसपी अवधेश दीक्षित ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया है. गुरुवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर सीट प्लान चिपकाने का काम किया गया. सभी कमरों में दीवार घड़ी लगायी गयी. प्रतिनियुक्त वीक्षकों ने योगदान किया. योगदान करने पहुंचे वीक्षकों को केंद्राधीक्षक के द्वारा आयोग के सभी गाइडलाइन से अवगत कराया गया तथा समय से पहुंच जाने को कहा गया.
सेंटर के गेट पर बैग रखने की होगी व्यवस्था
परीक्षार्थियों को प्रवेश के समय सेंटर के गेट पर विधिवत जांच की जायेगी. कलम व एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी समान अंदर नहीं ले जा सकेंगे. सेंटर के गेट पर ही बैग व अन्य सामान रखने की व्यवस्था रहेगी. केंद्राधीक्षक यह व्यवस्था करेंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर वीक्षकों को मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी. केंद्राधीक्षक को भी केवल कीपैड वाला मोबाइल रखने की अनुमति होगी.
सेंटर 500 गज में धारा 163 रहेगी लागू
बीपीएससी परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज में बीएनएसएस की धारा 163 लागू रहेगी. सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार तथा हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने धारा 163 को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. सेंटर के आसपास बेवजह घूमने वालों की गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है