Gopalganj News : सासामुसा में ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार किया बंद, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Gopalganj News : कुचायकोट थाना के सासामुसा बाजार में ज्वेलरी दुकान से हुई लूट की वारदात के पीछे स्पष्ट हुआ कि लाइनर के इशारे पर अपराधियों ने पहले रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:24 PM

सासामुसा. कुचायकोट थाना के सासामुसा बाजार में ज्वेलरी दुकान से हुई लूट की वारदात के पीछे स्पष्ट हुआ कि लाइनर के इशारे पर अपराधियों ने पहले रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के पास अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. वारदात कैद है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

लूट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल

उधर, घटना के बाद बाजार के लोगों में आक्रोश व दहशत का माहौल बना हुआ है. आक्रोशित लोग बाजार को बंद कर वरीय पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गये. पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी भी की. साथ ही सुरक्षा का इंतजाम होने तक बाजार को बंद रखने का ऐलान किया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ प्रांजल व कुचायकोट के थानेदार आलाेक कुमार दुकानदारों को शांत कराने में जुटे रहे.

दुकानदारों ने की सुरक्षा की मांग

एसडीपीओ ने कारोबारियों को समझाया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लुटेरों की जल्दी ही गिरफ्तारी कर लूट की माल को भी बरामद करने में पुलिस जुटी है. पुलिस के तमाम समझाने के बाद भी दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने को तैयार नहीं हुए. बुधवार को भी दुकानों को बंद कर सुरक्षा की मांग व लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान किया है. एसपी व डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

हथियार का लाइसेंस नहीं मिलने से बढ़ा आक्रोश

लूट की घटना के बाद दुकानदारों ने आरोप लगाया कि आज लुटेरों पर रोड़ेबाजी कर भगाना पड़ा. दुकानदारों के पास पिस्टल, रिवाॅल्वर होता, तो मुकाबला हो गया रहता. कई कारोबारियों के द्वारा लाइसेंस के लिए अप्लाइ की गयी थी, लेकिन लाइसेंस नहीं दिये जाने से उनमें आक्रोश फूट गया. दुकानदारों ने सुरक्षा के लिए सासामुसा में टीओपी खोलने व लाइसेंस की मांग करते हुए बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया.

महज संयोग था कि दुकान में नहीं थे अनिरुद्ध सोनी

सासामुसा में सोनी गली में जब हाइवे पर बाइक को खड़ा कर अपराधी पिस्तौल लेकर दुकान में घुसे, तो यह महज संयोग था कि दुकानदार अनिरुद्ध प्रसाद सोनी नहीं थे. उनके पास सेफ की चाबी थी. लुटेरों ने विवेक सोनी को चाबी के लिए ही गोली मारी. इत्तेफाक था कि गोली दीवार में लगी. उसके रिटर्न आने से विवेक जख्मी हुए. लोगों में लुटेरों की फायरिंग से डर हो गया. आसपास के लोग दौड़े. दौड़ते ही अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. लोगों ने रोड़ेबाजी की. रोड़ा चलते देख घिरने के डर से लुटेरे दुकान के शो केस में रखी ज्वेलरी व रुपये लूट कर भाग निकले.

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से की पूछताछ

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से एसडीपीओ ने पूछताछ की. दुकान पर मौजूद विवेक सोनी व मुन्ना सोनी के अलावा कई लोगों से अलग- अलग पूछताछ कर लुटेरों की जानकारी ली. हाइवे के किनारे की दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी में लुटेरे कैद मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version