15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : 70 या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकाें का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शुरू हुआ अभियान

Gopalganj News : अब 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनेगा. इसको लेकर 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.

गोपालगंज. अब 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनेगा. इसको लेकर 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की. इसमें सिविल सर्जन, डीपीआरओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी एमओआइसी, जीविका डीपीएम, सभी प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी, एमओ, बीडब्ल्यूओ तथा बीएचएम शामिल हुए. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों तथा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अन्य लाभार्थियों के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सदर अस्पताल के अलावे सभी पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच तथा आरएच पर आयुष्मान कार्ड के लिए डिजिटल काउंटर रहेगा, जहां सुबह 11:00 बजे से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम होगा. इसके लिए डिजिटल काउंटर के ऑपरेटरों का लॉगिन आइडी बनाया जा चुका है. पार्क और गांव की बैठकी पर लगेगा कैंप, आशा जायेंगी डोर टू डोर डीएम ने बताया कि अभी तक हमारी स्थिति बेहतर है और हम राज्य में छठे स्थान पर हैं. लेकिन कई सारे लाभुक हैं, जिन्हें टारगेट करने की आवश्यकता है. विशेष तौर पर जो 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लोगों को टारगेट करना होगा. उन्होनें कहा कि शहर के पार्कों में मॉर्निंग वॉक के लिए सीनियर सिटीजन जाते हैं वहीं गांवों में चबूतरा है पर ऐसे लोग बैठकी करते हैं. उन्हीं जगहों पर कैंप करने की आवश्यकता है. इसके अलावा बुनियाद केंद्र या राशन दूकान पर भी कैंप किया जा सकता है. राशन डीलर को भी इसके लिये टास्क दिया जाये. आशा डोर- टू डोर अभियान चलाकर आयाष्मान कार्ड बनायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें