Gopalganj News : महिलाओं की पिटाई में गोपालपुर थानेदार समेत 20 पुलिसकर्मियों पर न्यायालय में मुकदमा दायर
Gopalganj News : गोपालपुर थाने के बड़हरा गांव में घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई किये जाने का मामला न्यायालय तक पहुंच गया है. पुलिस की प्रताड़ना की शिकार हुईं महिलाओं ने न्यायालय में मुकदमा दायर किया है.
गोपालगंज. गोपालपुर थाने के बड़हरा गांव में घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई किये जाने का मामला न्यायालय तक पहुंच गया है. पुलिस की प्रताड़ना की शिकार हुईं महिलाओं ने न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. बड़हरा गांव की रहनेवाली चांदनी ने गोपालपुर के थानेदार समेत 20 पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने, पांच लाख का आभूषण लूटने और तोड़फोड़ कर कीमती सामान को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. वहीं, शनिवार को इस मामले में न्यायालय में सुनवाई हो सकती है.
थानेदार पर पिस्टल तान धमकी देने का आरोप
शंभू कुमार सिंह की पत्नी चांदनी देवी का आरोप है कि रात में दरवाजा तोड़कर कुछ लोग मकान में घुस गये. पूछने पर आशीष कुमार ने बताया कि गोपालपुर थाने के थानेदार हैं. उन्होंने घर के पुरुष सदस्यों के बारे में पूछा, जिसके बारे में घर पर नहीं होने की जानकारी दी, तभी अन्य पुलिसकर्मी आ गये और मारपीट करने लगे. विरोध करने पर थानेदार ने पिस्टल निकाल ली और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. घर के सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की गयी. पीड़ित महिला ने गोपालपुर के थानेदार के अलावा सब इंस्पेक्टर राजू राय, सवालिया राय, जमादार ललन सिंह, जमदार दिनेश सिंह, संतोष कुमार, थाने का चालक जवाहर लाल, सिपाही विनय कुमार सिंह, उदय कुमार और मुकेश यादव समेत 20 पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित महिला ने कहा कि थाने के अलावा पुलिस के वरीय अधिकारियों से कार्रवाई के लिए गुहार लगायी, लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हुई और अंत में न्यायालय की शरण में आना पड़ा. पीड़ित महिला ने कहा कि घटना के बाद से पूरा परिवार और गांव के कई लोग दहशत में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है