Gopalganj News : आजमगढ़ से ट्रक पर लाद दरभंगा ले जाये जा रहे मवेशी बरामद, पांच तस्कर धराये
Gopalganj News : उचकागांव. मीरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास स्थित पिकेट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 19 मवेशियों को बरामद किया है. साथ में पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
उचकागांव. मीरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास स्थित पिकेट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 19 मवेशियों को बरामद किया है. साथ में पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मीरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी के निर्देश पर पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रक तेजी से आ रहा था. उसपर तिरपाल लगा हुआ था. ट्रक को रोक कर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो पाया गया कि ट्रक में क्रूरता पूर्वक पशुओं को लाद कर यूपी के आजमगढ़ से दरभंगा ले जाया जा रहा था.
नहीं दिखा सका वैध कागज
इस मामले में पुलिस ने जब वैध कागजात की मांग की, तो ट्रक पर सवार चालक और तस्करों ने कोई कागजात नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने पशुओं से लदे ट्रक को जब्त कर लिया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के जैनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पटेला गांव निवासी तालिब तथा अबरार अहमद, अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र जगदीश पुर गांव निवासी मो. आबिद, सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी रमेश कुमार, शामली जिले के भवन थाना क्षेत्र के जलाला बाद गांव निवासी फरीद आलम को गिरफ्तार कर लिया. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपित तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
श्रीपुर में ट्रक में पैर- मुंह बांधकर तस्करी के लिए मवेशियों को ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
फुलवरिया. पशु तस्करी के खिलाफ श्रीपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार की देर रात भी एक ट्रक में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस टीम ने दबोच लिया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक से मवेशियों की तस्करी की सूचना पर श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ मीरगंज-भोरे मुख्य पथ के बंशी बतरहां मोड़ पर वाहन जांच करने लगे. इस बीच पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक को तेजी से भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी ली, तो क्रूरता पूर्वक पैर-मुंह बांधकर ले जाये जा रहे 29 मवेशियों को बरामद किया गया. ट्रक पर मवेशियों की स्थिति को देख कर पुलिस हैरत में पड़ गयी.
पशओं के स्वास्थ्य की करायी गयी जांच
सभी मवेशियों के चारों पैर बांध कर रखे गये था. इसके बाद पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए थाना परिसर लाया. वहां पशु चिकित्सकों को बुलाकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच करायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों में कटेया थाना क्षेत्र के हरडवां गांव के निवासी हरकेश यादव के पुत्र अजय यादव तथा मोतीपुर गांव के निवासी रामाश्रय यादव के पुत्र हरेंद्र यादव हैं. इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है