Gopalganj News : दीया और ग्रीन पटाखों के साथ मनेगी हमारी दीपावली, पर्यावरण का रखेंगे पूरा ख्याल
Gopalganj News : इस बार की हमारी दीपावली देसी दीया व ग्रीन पटाखों के साथ मनेगी. हर संभव प्रयास रहेगा कि हम पटाखे ना फोड़े.
गोपालगंज. इस बार की हमारी दीपावली देसी दीया व ग्रीन पटाखों के साथ मनेगी. हर संभव प्रयास रहेगा कि हम पटाखे ना फोड़े. यदि घर के भाई- बहन पटाखे की जिद्द करते भी हैं, तो अभिभावक से उनके लिए ग्रीन पटाखे खरीदने को कहेंगे, जिससे कम आवाज और कम धुआं निकले. यह संकल्प है शहर ज्ञान दर्शन शिशु मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं का. पर्यावरण के अनुकूल दीपावली अभियान को लेकर शहर के जादोपुर रोड स्थित ज्ञान दर्शन शिशु मंदिर स्कूल में परिचर्चा का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने दीपावली की धार्मिक मान्यता तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बताते हुए परिचर्चा की शुरुआत की. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भगवान श्रीराम के लंका से वापस आने की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान हम देसी दीये को जलाते हैं, जिससे हमारा वातावरण शुद्ध होता है. इसलिए हमें इलेक्ट्रॉनिक बल्ब व झालरों की जगह देसी दीये का उपयोग ही करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने का संकल्प लिया. जरूरतमंदों को देंगे उपहार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को संबोधित करते हुए कि दीपावली में यह प्रयास रहे कि हम गरीब जरूरतमंद लोगों को भी कोई उपहार दें और उनके साथ भी अपनी खुशियों को बांटें. इस पर छात्र-छात्राओं ने हां कह कर समर्थन जताया और तालियां बजायीं. शिक्षकों ने कहा कि दीपावली के दिन साफ-सफाई का भी ख्याल रखना होगा. जहां-तहां कचरा नहीं फैलायेंगे. साथ ही इस त्योहार में पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा. क्योंकि यह पर्यावरण हमारे जीवन भर के लिए है. छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर समर्थन जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है