Gopalganj News : एजुकेशन लोन जमा नहीं करने वाले 527 छात्रों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज, बिहार शिक्षा वित्त निगम की ओर से की गयी कार्रवाई

Gopalganj News : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर एजुकेशन लोन लेने वाले 527 छात्रों पर बिहार शिक्षा वित्त निगम ने सर्टिफिकेट केस दर्ज कर दिया है. इन सभी छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लिया. पढ़ाई पूरी करने के बाद अब ना तो लोन लौटा रहे हैं और ना ही विभाग को कोई जानकारी दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:21 PM

गोपालगंज. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर एजुकेशन लोन लेने वाले 527 छात्रों पर बिहार शिक्षा वित्त निगम ने सर्टिफिकेट केस दर्ज कर दिया है. इन सभी छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लिया. पढ़ाई पूरी करने के बाद अब ना तो लोन लौटा रहे हैं और ना ही विभाग को कोई जानकारी दे रहे हैं. इसलिए विभाग की ओर से सर्टिफिकेट केस दर्ज कर नोटिस भेजा गया है.

हर छह माह पर विभाग को देना होगा शपथ पत्र

बता दें कि एजुकेशन लोन लेकर पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को पढ़ाई पूरी होने के बाद से नौकरी लगने तक प्रत्येक छह माह पर विभाग को एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें इस बात की जानकारी रहेगी कि उनकी नौकरी अब तक नहीं लगी है. इसलिए अभी लोन नहीं लौटायेंगे. ऐसा नहीं करने पर विभाग की ओर से लोन रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी जाती है. बिहार शिक्षा वित्त निगम के जिला सहायक प्रबंधक विनोद किरण ने बताया कि सभी छात्राें को स्थानीय थाने के द्वारा नोटिस दिया गया है. यदि ये लोन जमा करना शुरू कर देंगे, ताे आगे कार्रवाई नहीं होगी.

छात्रों को बिना ब्याज के मिलता है चार लाख का लोन

बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम की और से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम चार लाख रुपये का लोन बिना ब्याज के दिया जाता है. पढ़ाई होने के बाद जब छात्रों को रोजगार मिल जाता है, तब आसान किस्तों में इस लोन को वापस करना होता है. यह लोन बिहार या बिहार के बाहर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों में ग्रेजुएशन, टेक्निकल कोर्स समेत उच्च शिक्षा के अन्य कोर्स करने वाले छात्रों को मिलता है. छात्र इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए शहर से सटे बसडीला में डीआरसीसी में संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version