Gopalganj News : पहले दिन प्रधान शिक्षक के 235 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का किया गया सत्यापन
Gopalganj News : बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्रधान शिक्षक बने शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन सोमवार से शुरू हुआ.
गोपालगंज. बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्रधान शिक्षक बने शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन सोमवार से शुरू हुआ. बसडीला में स्थित जिला निबंधन एंव परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में सुबह 9:00 बजे से पहले स्लॉट वाले अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शुरू हुई. जिन शिक्षकों को स्लॉट की जानकारी हुई थी, वे सुबह 8:00 बजे डीआरसीसी पर पहुंचे थे. स्लॉट का मैसेज देख अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया. प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गयी. इसके बाद बायोमिट्रिक सत्यापन हुआ. इसके बाद अभ्यर्थियों को काउंटर का आवंटन किया गया. इसके बाद आवंटित काउंटर पर शिक्षक प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन शुरू हुआ.
चेकलिस्ट की हुई थी मांग
वेरीफिकेशन वाले काउंटर पर अभ्यर्थियों से चेकलिस्ट की मांगी की गयी. चेकलिस्ट में सभी प्रमाणपत्रों की हां में जानकारी रहने के बाद क्रमवार प्रमाण पत्रों की मांग की गयी. स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर मूल प्रमाण पत्र से मिलान करने के बाद उसे जमा किया गया. इसक बाद काउंटर पर सत्यापन के बाद डीपीओ ने कागजात की अंतिम जांच की. डीपीओ स्थापना मो. जमालुद्दीन ने बताया कि पहले दिन 235 अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन पूरा किया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षक चेकलिस्ट को पूरा कर तथा रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ आएं, ताकि आसानी से सत्यापन का कार्य पूरा हो सके. बता दें कि स्लॉट पर जो अभ्यर्थी उपस्थित नहीं होंगे, उनके लिए 13 दिसंबर के बाद विभाग के निर्देशानुसार मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है