Gopalganj News : इंटर काॅलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में छपरा के राजेंद्र कॉलेज ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को वीएम फील्ड में खेला गया. फाइनल मैच छपरा के राजेंद्र कॉलेज तथा गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज के बीच खेला गया.
गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को वीएम फील्ड में खेला गया. फाइनल मैच छपरा के राजेंद्र कॉलेज तथा गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज के बीच खेला गया. राजेंद्र कॉलेज ने 3-0 से मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन केआर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एके पांडेय तथा अतिथियों ने फीता काटकर किया. इसके बाद सभी अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मैच की शुरुआत में कुछ देर तक दोनों ओर से गोल करने के लिए जोर आजमाइश की गयी. मुकाबला राेमांचक होने के आसार दिखे. लेकिन राउंड के अंत में राजेंद्र कॉलेज की ओर से एक गोल किया गया. इसके बाद से ही मैच एकतरफा होता गया. राजेंद्र कॉलेज के खिलाड़ियाें ने तीन गोल कर दिये. अंत में 3-0 से जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बन गया. वहीं गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज को उपविजेता का खिताब मिला. माैके पर केआर कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ रुखसाना खातून, क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ श्याम शरण, डॉ अनुजा सिंह, डॉ एमके लाल, एनएसएस पदाधिकारी प्रो. प्रवीण पांडेय समेत सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे शुक्रवार से शुरू हुआ टूर्नामेंट, पांच टीमों ने लिया था हिस्सा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत वीएम फील्ड में शुक्रवार से हुई थी. टूर्नामेंट का उद्घाटन जेपीयू के कुलपति प्रो. परमेंद्र वाजपेयी ने किया था. उद्घाटन गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज तथा मैरवा के हरिराम कॉलेज के बीच हुआ. इसमें गोरिया कोठी के नारायण कॉलेज की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी. शनिवार को दाेनों सेमीफाइनल खेला गया. पहला सेमीफाइनल छपरा के राजेंद्र कॉलेज तथा रामजयपाल काॅलेज के बीच खेला गया. इसमें राजेंद्र कॉलेज 4-2 से जीत गया. दूसरा सेमीफाइनल गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज तथा गोपालगंज के कमला राय कॉलेज के बीच हुआ. इसमें नारायण कॉलेज 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है