23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : चकाचक होंगे शहर के सभी छठ घाट, सफाई में जुटीं आठ टीमें, उपेक्षित पड़ी शहर की छाड़ी नदी के भी घाट पर विशेष फोकस

Gopalganj News : अब छठ पूजा छह नवंबर को होनी है. ऐसे में छठ घाटों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की शुरुआत सोमवार को हो गयी. शहर के छोटे-बड़े 31 छठ घाटों की सफाई के लिए आठ टीमों को तैनात कर दिया है. छठ घाटों पर व्रतियों को कष्ट नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा.

गोपालगंज. अब छठ पूजा छह नवंबर को होनी है. ऐसे में छठ घाटों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की शुरुआत सोमवार को हो गयी. शहर के छोटे-बड़े 31 छठ घाटों की सफाई के लिए आठ टीमों को तैनात कर दिया है. छठ घाटों पर व्रतियों को कष्ट नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा. उपेक्षित पड़ी शहर के छाड़ी नदी के भी घाट के आसपास के इलाके में साफ करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. नदी के भीतर जमे जलकुंभी को हटाने की चुनौती भी नगर परिषद के पास है. इसके अलावा, अन्य तालाब के किनारे बने घाटों पर भी मजदूरों को सफाई कार्य के लिए लगाया गया है. ताकि छठ घाटों को समय से चकाचक किया जा सके. घाटों की साफ सफाई के साथ ही खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग भी करायी जायेगी. सभी छठ घाटों पर चेंजिंग रूम, लाइट सहित प्रशासनिक व्यवस्था भी लगायी जा रही है. इन घाटों पर होगा महापर्व छठ नगर परिषद पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने बताया कि शहर में कुल 31 घाटों में हजियापुर सिनेमा के पास, ब्लॉक के पास, वीएम फील्ड, नोनियाटोली, छपिया, हजियापुर, तालाब, थावे रोड में हलखोरी साह के पोखरा सहित और भी कई घाट शामिल हैं, जहां व्रत करने वाले लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी होती है. नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने कहा कि छठ घाट को व्रतियों के हिसाब से बेहतर तरीके से तैयार किया जायेगा. एक नवंबर तक सभी छठ घाटों को चकाचक करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही छाड़ी नदी के घाटों की बैरिकेडिंग करायी जायेगी, जिससे कोई व्रती गहरे पानी की ओर नहीं जा सके. फिलहाल सफाई पर पूरा फोकस है. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने बताया कि छठ पूजा के दौरान शहर के सभी 31 छठ घाटों को चकाचक किया जायेगा. तमाम छठ घाटों पर रोशनी के पुख्ता प्रबंध होंगे. घाटों पर आकर्षक लाइटिंग का प्रयोग किया जायेगा. शहर के एक-एक घाट के प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें