Gopalganj News : पैर फिसलने से पोखर में डूबा बच्चा, गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम
Gopalganj News : प्रखंड क्षेत्र के बसंत छपरा गांव में एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गयी है. मृत बच्चा संतोष पांडेय का 10 वर्षीय पुत्र अंश कुमार पांडेय था. वह गांव के ही सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था.
बैकुंठपुर/ सिधवलिया. प्रखंड क्षेत्र के बसंत छपरा गांव में एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गयी है. मृत बच्चा संतोष पांडेय का 10 वर्षीय पुत्र अंश कुमार पांडेय था. वह गांव के ही सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह गांव के बच्चों के साथ घर के सामने ही क्रिकेट खेल रहा था. खेलने के दौरान गेंद घर के सामने पोखर व झाड़ी की तरफ चली गयी.
गेंद खोजने के दौरान हुआ हादसा
गेंद खोजते-खोजते बच्चा झाड़ी की तरफ गया था, जहां अंदाज नहीं लगने के कारण गेंद खोजने के दौरान ही पोखर में फिसल कर गिर गया. तभी उसके साथी दौड़ते हुए आये और घरवालों को सूचना दी. सूचना पाकर आनन-फानन में घरवाले वहां पहुंचे. अंश को तालाब से निकालते, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना की खबर पर परिजनों व गांव में कोहराम मच गया.
इकलौता बेटा था अंश, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृत बच्चे के पिता रोजी-रोटी के लिए हैदराबाद रहते हैं. इकलौते बेटे की मौत की खबर पर वहां से घर के लिए निकल पड़े हैं. मृत बच्चे की एक बड़ी बहन है. 12 वर्षीया आराध्या कुमारी का भाई के लिए रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं दादा शत्रुघ्न पांडेय, दादी कृष्णा देवी और मां लक्ष्मी देवी घर का चिराग बुझने से अचेत पड़े हैं. घटना की खबर पर बैकुंठपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उचित सहयोग का आश्वासन भी दिया. घटना से गांव में मातम छा गया है. उधर महम्मदपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजाराम के नेतृत्व में बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है