Gopalganj News : अब चौकीदार नहीं करेंगे पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन, हर थाने में एक ऑफिसर को दी गयी यह जिम्मेदारी
Gopalganj News : अब थानों में चौकीदार पासपोर्ट या चरित्र प्रमाण-पत्र का सत्यापन नहीं करेंगे. एसपी अवधेश दीक्षित ने सभी थानों में इसके लिए एक पुलिस ऑफिसर को जिम्मेदारी दी है.
गोपालगंज. अब थानों में चौकीदार पासपोर्ट या चरित्र प्रमाण-पत्र का सत्यापन नहीं करेंगे. एसपी अवधेश दीक्षित ने सभी थानों में इसके लिए एक पुलिस ऑफिसर को जिम्मेदारी दी है. पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन और जमानत देने के लिए पुलिस पैसा मांग रही है, तो भी इसकी शिकायत करने के लिए अपील की गयी है.
जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने की जरूरत
एसपी अवधेश दीक्षित ने इसमें पारदर्शिता लाने और जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने के लिए सख्त कदम उठाये हैं. एसपी ने कहा कि यदि पासपोर्ट या चरित्र का सत्यापन या थाने से जमानत लेने में पुलिस परेशान करे, और पैसे की मांग करे, तो कॉल या व्हाट्सएप पर मैसेज करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. एसएमएस के जरिये भी शिकायत भेज सकते हैं. शिकायत मिलने पर जांच करायी जायेगी और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी. पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन और जमानत लेने या किसी भी कार्य में पारदर्शिता लाने और आवेदकों को थाने में अनावश्यक परेशान नहीं होने या अन्य समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 9470092879 जारी किया है.
परेशान होने पर तत्काल करें शिकायत
एसपी अवधेश दीक्षित ने जिलावासियों अपील करते हुए कहा कि किसी भी थाने में पासपोर्ट या चरित्र सत्यापन या एफआइआर दर्ज करने में पुलिस परेशान करती है, तो तत्काल शिकायत करें, संज्ञान लेते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 24X7 के लिए जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है