Gopalganj News : थावे मंदिर को घोड़ाघाट से जोड़ने के लिए बनेगा सर्किट, इको पार्क को भी किया जायेगा विकसित

Gopalganj News : थावे दुर्गा मंदिर को घोड़ाघाट मंदिर से जोड़ा जायेगा. थावे से लेकर घोड़ा घाट तक सर्किट बनेगा. श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और दर्शन करने में सहूलियत मिले, इसके लिए सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का काम तेजी से किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:20 PM

गोपालगंज. थावे दुर्गा मंदिर को घोड़ाघाट मंदिर से जोड़ा जायेगा. थावे से लेकर घोड़ा घाट तक सर्किट बनेगा. श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और दर्शन करने में सहूलियत मिले, इसके लिए सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का काम तेजी से किया जायेगा.

थावे मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का लिया जायजा

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने गुरुवार को थावे मंदिर और घोड़ा घाट मंदिर का निरीक्षण किया. डीएम ने थावे जंगल में बन रहे इको पार्क का भी जायजा लिया. थावे मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया. मंदिर परिसर की साफ-सफाई, पार्किंग, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निदेश भी दिया गया. निरीक्षण के दौरान इको पार्क को शीघ्र विकसित करने, तालाब की सफाई, साफ पानी की उपलब्धता एवं जीर्णोद्धार कार्य को गति प्रदान करने का निदेश दिया गया.

परसौनी खास में नवनिर्मित पोखरे का भी किया निरीक्षण

डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देना प्राथमिकता सूची में है. इसलिए मंदिर के साथ-साथ दर्शन के लिए आने वाले लोगों की सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखना है. थावे मंदिर के बाद उचकागांव प्रखंड स्थित परसौनी खास में नवनिर्मित पोखरे का भी निरीक्षण किया और पर्यटन के नजरिये से अन्य सौंदर्यीकरण तथा सुविधाओं के विकास पर बल दिया. साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थावे मंदिर को घोड़ाघाट मंदिर से सर्किट के माध्यम से जोड़ने की बात भी कही. इस दौरान डीएम ने थावे तथा घोड़ाघाट मंदिर में पूजन-अर्चन भी किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, एसडीएम हथुआ, बीडीओ उचकागांव, थावे, कुचायकोट, अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गोपालगंज एवं अंचल अधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version