Gopalganj News : चार जनवरी को प्रगति यात्रा पर आयेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विकास योजनाओं की होगी शुरुआत

Gopalganj News : सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा चार जनवरी को गोपालगंज में आयेगी, जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:00 PM

गोपालगंज. सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा चार जनवरी को गोपालगंज में आयेगी, जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना है और विशेष रूप से उन क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करना है, जहां अब तक विकास की गति धीमी रही है. यात्रा के दूसरे फेज में सीएम गोपालगंज जिले के कई गांवों में पहुंचेंगे, जहां वह न केवल विकास कार्यों का जायजा लेंगे, बल्कि सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए समर्पित अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे.

पांच पंचायतों की दलित बस्तियों का हुआ चयन

जिला प्रशासन ने प्रगति यात्रा के लिए पांच पंचायतों की दलित बस्तियों का चयन किया है, जहां सीएम नीतीश कुमार का दौरा होगा. इन गांवों में विशेष रूप से सरकारी विकास योजनाओं को साकार करने के प्रयास किये जा रहे हैं. जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने इस यात्रा की तैयारी तेज कर दी है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच इस अभियान की निगरानी खुद कर रहे हैं, और विभागीय अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है. गोपालगंज के पांच प्रमुख गांवों में इस समय विकास कार्य जोरों पर हैं. इन गांवों में सदर प्रखंड के हरिहरपुर, उचकागांव प्रखंड के परसौनी, बैकुंठपुर विधानसभा के करसघाट समेत अन्य गांवों को चिह्नित किया गया है. इन गांवों में तालाबों का जीर्णोद्धार, आंगनबाड़ी का मॉडल रूप में नवीनीकरण, सामुदायिक भवनों का निर्माण, सड़क और बिजली के कनेक्शन की सुविधाएं, तथा दलित बस्तियों का कायाकल्प किया जा रहा है. खासतौर पर इन गांवों के दलित बस्तियों में पशुओं के लिए शेड, शौचालय, और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है.

दिन-रात कार्यों को पूरा करने में जुटे अधिकारी

जिला प्रशासन के अधिकारी दिन-रात इन कार्यों को पूरा करने में जुटे हुए हैं. हरिहरपुर गांव में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसे एक सुंदर पार्क के रूप में परिवर्तित किया जायेगा. यहां के सामुदायिक भवन को भी मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. हर स्तर पर विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों की टीमें गांवों में सक्रिय हैं. सीएम की यात्रा के दौरान इन योजनाओं की समीक्षा की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो.

किस गांव में जायेंगे सीएम, मुख्यालय लेगा निर्णय

जिला प्रशासन का कहना है कि यात्रा के कार्यक्रम में अंतिम निर्णय मुख्यालय द्वारा लिया जायेगा और यह निर्धारित किया जायेगा कि सीएम किस गांव में जायेंगे. हालांकि, सभी पांच गांवों को सरकार की विकास योजनाओं के तहत बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा, गांवों में विद्यालयों, आंगनबाड़ियों, तालाबों, सामुदायिक भवनों, पार्कों और पंचायत भवनों को भी डेवलप किया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें.

विकास योजनाओं की लगातार की जा रही समीक्षा

गांवों में विकास कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीमें लगातार इन गांवों में दौरे कर रही हैं. खासतौर पर इस योजना के तहत सुधार की दिशा में जो कार्य हो रहे हैं, उनमें सुधारात्मक उपायों को प्राथमिकता दी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार के दौरे के दौरान इन गांवों के विकास कार्यों को लेकर उन्हें जानकारी दी जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जनता तक पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version