सिधवलिया/ गोपालगंज. जिले के सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत. यहां ग्रामीणों का उत्साह देखते बनता है. यहां शनिवार को विकास के बोल गूंजेंगे. प्रगति यात्रा पर यहां पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले को 1.39 अरब की योजनाओं की सौगात देंगे. वे 61 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
रिमोट कंट्रोल से करेंगे उद्घाटन
मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का उद्घाटन करेंगे. वहीं रिमोट कंट्रोल से जिले की 61 अन्य योजनाओं से होने वाले कार्य का उद्घाटन करेंगे. इसमें 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में एक करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक तथा एक करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं. कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन होगा. जिले के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल तथा अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का उद्घाटन होगा.
13 योजनाओं का होगा लोकार्पण
सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टाेला में अलग-अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन होगा. इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं. सीएम के आगमन की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
प्रगति यात्रा को लेकर डीएम ने की ब्रीफिंग
शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जहां ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की, वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की. सीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. शनिवार की सुबह दस बजे मुख्यमंत्री खोरमपुर स्थिति आइटीआइ कॉलेज के पास हेलिकॉप्टर से आयेंगे, जहां वे नवनिर्मित आइटीआइ काॅलेज के भवन का उद्घाटन करेंगे,. उसके बाद सड़क मार्ग से करसघाट पहुंचेंगे.
सीएम ग्रामीणों से मिल करेंगे विकास की बातें
करसघाट पहुंचने पर यहां तालाब के किनारे रनिंग प्वाइंट, सामुदायिक भवन, पुस्तकालय ,मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, बतख शेड आदि के उद्घाटन के बाद सीएम गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों से विकास कार्य की जानकारी लेंगे. उसके बाद जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करेंगे. वहीं, जीविका दीदियों से संवाद कर पुनः सड़क मार्ग से आइटीआइ के पास बने हेलिपैड पर पहुंचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से मीरगंज के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
एनएच से लेकर करसघाट तक बनाये गये तोरणद्वार
सीएम के आगमन को लेकर एनएच 27 से करसघाट तक दर्जनों तोरण द्वार बनाये गये हैं. मुख्यमंत्री के स्वागत में स्थानीय नेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाये गये हैं, तो ग्रामीण भी उत्साहित हैं. कोई अपने घर के बाहर फूलों से सजा रहा है, तो कोई अन्य तरीके से सजावट कर रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सांसद आलोक कुमार सुमन,एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक मंजीत सिंह सहित कई नेता जुटेंगे.
सीएम 67.33 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सिधवलिया आइटीआइ के परिसर से मुख्यमंत्री जिलेभर की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिस पर 67 करोड़ 33 लाख की राशि खर्च की जानी है. इसमें बैकुंठपुर प्रखंड के बंधौली से सत्तर घाट को जोड़ने वाली भाया बहरामपुर- पकहां के 5.5 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण तथा मजबूती कार्य पर 27 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावे जिलेभर के लिए अन्य योजनाओं का शिलान्यास होगा. वहीं जिले के अलग-अलग स्कूलों में बनने वाले 108 कमरों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे. इसमें 12 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है