Gopalganj News : पछुआ हवा संग पहुंची पहाड़ों की ठंड, कोहरे के साथ बढ़ी गलन

Gopalganj News : जाते-जाते ठंड अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. दिन से लेकर रात तक गलन बढ़ा रही है. घने कोहरे की चादर में शहर से गांव लिपटे रहे. दृश्यता पांच मीटर रही. इससे हाइवे पर वाहनों का परिचालन ठप-सा हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:46 PM

गोपालगंज. जाते-जाते ठंड अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. दिन से लेकर रात तक गलन बढ़ा रही है. घने कोहरे की चादर में शहर से गांव लिपटे रहे. दृश्यता पांच मीटर रही. इससे हाइवे पर वाहनों का परिचालन ठप-सा हो गया. वाहनों के सामने कुछ नहीं दिखने से वाहनों को रोक कर साफ होने तक रोक दिया गया. दिन में 10 बजे से निकली गुनगुनी धूप राहत दे रही है.

तेज रफ्तार से चल रही पछुआ हवा

मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ही हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है और पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर गोपालगंज व उत्तर बिहार की और तेज रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. यह पछुआ हवा ही पहाड़ों की बर्फीली ठंड को गोपालगंज तक पहुंचा रही है. शाम होते ही सर्द हवा चुभ रही है. कई बार कांपने को मजबूर कर रही है. राते ठंड के होने के कारण लोग ठंड की चपेट में आ रहे.

धूप से सामान्य से अधिक, तो ठंडी हो रहीं रातें

शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य 23.5 डिग्री से 3.3 डिग्री अधिक रहा है. लेकिन रात में आसमान साफ रहने की वजह से रात का तापमान सामान्य 9.8 डिग्री से 1.2 डिग्री कम रहा है. पछुआ हवा 8.6 किमी के रफ्तार से चली. उतार-चढ़ाव की स्थिति अभी बनी रहेगी. आर्द्रता के 96 प्रतिशत तक पहुंच जाने के चलते शुक्रवार को रिकाॅर्ड तापमान से अधिक की ठंड का एहसास हुआ.

कोहरा छाने से सुबह व शाम ठिठुरन बढ़ेगी

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ तीन फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पहुंचेगा. इसके प्रभाव से हवा की रफ्तार सुस्त हुई है. इससे आने वाले दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. फरवरी में भी ठंड बने रहने का अनुमान है. जेट स्ट्रीम अभी नीचे बनी हुई है. इस वायुमंडलीय परिस्थिति के बने रहने का पूर्वानुमान जता रहे हैं. कोहरा छाने से सुबह व शाम ठिठुरन बढ़ेगी. ठंड के अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह बने रहने की संभावना पर मुहर लगा रहे हैं.

बेहद खराब श्रेणी में रही शहर की आबोहवा

शहर में हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है. लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 363 रहा. कई इलाकों में एक्यूआइ 370 पर पहुंच गया. पुलिस लाइन का एक्यूआइ 363 रहा. तो हजियापुर का 370 पर पहुंच गया. राजेंद्र नगर में 369 दर्ज किया गया. ऐसे में बगैर मास्क का निकलना बेहद खतरनाक हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version