Gopalganj News : सर्द हवाओं ने बढ़ायी परेशानी, सरकारी अस्पतालों में सर्दी-खांसी के बढ़े रोगी

Gopalganj News : बदलते मौसम में लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. यही वजह है कि पिछले एक हफ्ता से सदर अस्पताल में सर्दी, बुखार और जुकाम के मरीजों की संख्या दोगुना तक बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:50 PM

गोपालगंज. बदलते मौसम में लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. यही वजह है कि पिछले एक हफ्ता से सदर अस्पताल में सर्दी, बुखार और जुकाम के मरीजों की संख्या दोगुना तक बढ़ गयी है. शुक्रवार को ओपीडी में करीब चार सौ की संख्या में मरीज पहुंचे. इनमें से 110 से ज्यादा मरीज केवल सर्दी, जुकाम और बुखार के थे. सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है. सर्दी और मौसम ठंडा होने के कारण सर्दी जुकाम, बुखार, खांसी, गैस्ट्रो, पेट दर्द से लोग परेशान हैं. इससे ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों की भीड़ है.

मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत

ऐसे में मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं, 70 से 80 मरीज इमरजेंसी में आते हैं, जो बुखार, सर्दी, जुकाम, पेट दर्द से पीड़ित होते हैं. इनमें से 15 से 20 मरीज रोज भर्ती किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में मरीज को खान-पान के साथ-साथ ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े का भी प्रयोग करें. खास कर बच्चे और बुजुर्गों को सावधानी बरतनी होगी. एलर्जी के रोगी भी ज्यादातर आ रहे हैं, इसलिए सांस के मरीज को खास तौर पर सतर्क रहना होगा. किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो तत्काल चिकित्सक से सलाह लें और उपचार कराएं. सदर अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टर से दिखाने के लिए आभा एप से नंबर लगानी पड़ रही है. जिनके पास एंड्रॉएड मोबाइल है, वे आसानी से नंबर लगाकर दिखा ले रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाके के बुजुर्गों को ऑनलाइन नंबर लगाने में काफी परेशानी हो रही है. डॉक्टर से दिखाने के लिए भाड़ा-किराया लगाकर आ रहे बुजुर्गों को एक दिन में नंबर लगाने, जांच कराने और डॉक्टर से दिखाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. लोगों ने ओपीडी में डॉक्टर से दिखाने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version