Gopalganj News : सोमवार को चली ठंडी हवाओं ने बनाया कोल्ड-डे, ठंड से कांपे उठे स्कूली बच्चे
Gopalganj News : सोमवार को कोल्ड वेव से लोग कांप उठे. बर्फीली हवाओं ने कोल्ड डे बना दिया. सीजन का छठा कोल्ड - डे घोषित हो गया.
गोपालगंज. सोमवार को कोल्ड वेव से लोग कांप उठे. बर्फीली हवाओं ने कोल्ड डे बना दिया. सीजन का छठा कोल्ड – डे घोषित हो गया. पूरे दिन शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद कर रखा. बहुत जरूरी होने पर लोग घरों से बाहर निकले. गलन ऐसा की पल भर में हाथ- पांव सुन्न हो जा रही. ऐसे में स्कूली बच्चे कांपते हुए स्कूल में पहुंचे. क्लास रूम को बंद रखने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही थी. दोपहर में भी ठंड से कोई राहत नहीं मिली.
कांपते हुए घर पहुंचे बच्चे
अपराह्न तीन बजे तक बच्चे घर पर कांपते हुए पहुंचे. इससे छात्रों को स्कूल जाने की मजबूरी दिखी. हालांकि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम रही. वैसे तो सुबह घना कोहरा छाया रहा. इससे लगा कि दिन में धूप होगी. लेकिन हवा में अधिक नमी होने से लोग ठंड से परेशान रहे. दिन में धूप नहीं हुई. शाम होते ही गलन बढ़ गयी. बादल छाए रहने और नम हवाओं के बढ़ने से ठंड बेरहम बनी रही. लोगों को अलाव का सहारा रहा. कार्यालयों में हीटर तो घरों में अलाव. चौक- चौराहों पर सरकारी अलाव के सहारे राहगीर व गरीब दिखे.
कोल्ड वेव से 24 घंटे में 3.2 डिग्री गिरा तापमान
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज हुई. रविवार को अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 3.2 डिग्री सेल्सियस कम होकर 17.1 पहुंच गया. यह औसत से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इससे कोल्ड डे घोषित किया गया. वहीं, रात का पारा 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता 56 से 97 प्रतिशत के बीच रही. उत्तर पूरब से हवा 11.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली.
आज एक और विक्षोभ के पहुंचने का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि तापमान में अभी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. एक और पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार को आयेगा. हवा के साथ पहाड़ों की ठंड आयेगी. इससे गलन में इजाफा हो जायेगा. डॉ पांडेय ने बताया कि पुराना चक्रवाती घेरा कमजोर पड़ गया लेकिन नया पश्चिमी विक्षोभ आने पर एक और घेरा बन जायेगा.अभी ला-नीना भी सक्रिय
ला-नीना अभी सक्रिय है. इसकी वजह समुद्र तल की नमी और ठंड माहौल में जेट स्ट्रीम के साथ आ रही है. जेट स्ट्रीम की वजह से पश्चिमी विक्षोभ भी लगातार आ रहे हैं. इससे मौसमी गतिविधियां एक-सी नहीं रह पा रही हैं.
कब घोषित होता है कोल्ड डे
मौसम विज्ञानी के मुताबिक कोल्ड डे तब होता है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है. तब कोल्ड डे माना जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है