Gopalganj News : सारण प्रमंडल के आयुक्त ने निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की
Gopalganj News : गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
गोपालगंज. गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, सारण प्रमंडल गोपाल मीणा ने की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच, उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक एवं अन्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे.
डीएम ने किया स्वागत
बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने आयुक्त का स्वागत पुष्प पौधा देकर किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आयुक्त के पुनरीक्षण प्रक्रिया की अब तक की प्रगति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को प्रारूप प्रकाशन के बाद चार विशेष अभियान दिवस आयोजित किये गय. इस दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर योग्य मतदाताओं को चिह्नित कर निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया गया. विस क्षेत्रवार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक अभिलेखों की जांच की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि थावे प्रखंड में स्वयं बीएलओ की बैठक कर आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी है. इसके अलावा नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित कर प्रपत्रों के निष्पादन और प्रक्रिया का अनुश्रवण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से नियमित बैठकें कर सहयोग की अपील की गयी. मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए विस क्षेत्र स्तर पर भी दावा-आपत्तियों से संबंधित सूचनाएं साझा की जा रही हैं.
पारदर्शिता बनाये रखने का दिया निर्देश
आयुक्त गोपाल मीणा ने अधिकारियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन और स्थानांतरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने और सभी प्रपत्रों का भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) आशीष कुमार सिन्हा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सारण प्रमंडल अनिल कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोपालगंज मो. फैजान सरवर, भूमि सुधार उप समाहर्ता हथुआ वसीम अकरम और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को व्यवस्थित और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी स्तरों पर समन्वय और सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है