Gopalganj News : डाउटफुल 800 शिक्षकों की जांच के लिए बनेगी कमेटी, दोबारा होगा वेरिफिकेशन

Gopalganj News : सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में डाउटफुल की श्रेणी में रखे गये 800 शिक्षकों के कागजात की जांच के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कमेटी गठित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:06 PM

गोपालगंज. सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में डाउटफुल की श्रेणी में रखे गये 800 शिक्षकों के कागजात की जांच के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कमेटी गठित की जायेगी. नये शेड्यूल पर इन शिक्षकों का दोबारा काउंसेलिंग करायी जायेगी. वहीं जिन शिक्षकों का आधार कार्ड तथा एडमिट कार्ड मिसमैच हैं, उनकी भी काउंसेलिंग नये शेड्यूल में होगी. बता दें कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के कागजात की जांच के लिए काउंसेलिंग की गयी. सदर प्रखंड के बसडीला में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में बीते एक अगस्त से काउंसेलिंग शुरू हुई, जो 13 सितंबर तक चली. इसमें शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्रों की जांच की गयी.

6638 शिक्षकों ने की थी सक्षमता परीक्षा पास

राज्यकर्मी के दर्जे के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा में जिले के करीब सात हजार शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इसमें 6638 शिक्षकों ने परीक्षा पास कर ली. परीक्षा पास करनेवाले शिक्षकों में से 6544 शिक्षक काउंसेलिंग कराने पहुंचे. इसमें से 577 शिक्षकों के आधार मिसमैच होने के कारण काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो सकी. 5964 शिक्षकों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान करीब 800 शिक्षकों के कागजात को डाउटफुल बताया गया. डीआरसीसी में काउंसेलिंग को पहुंचे 577 शिक्षकों के आधार कार्ड और सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड में अंतर पाया गया. नाम में अपर पाये जाने पर इनके काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. इन शिक्षकों के लिए विभाग फिर से शेड्यूल जारी करेगा. ऐसे शिक्षकों को विभाग के नये शेड्यूल का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version